Champions Trophy Points Table: पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर हुआ समाप्त, अब सेमीफाइनल के लिए कितने दावेदार; जानें प्वॉइंट्स टेबल
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
Champions Trophy Points Table Update: सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. पाकिस्तान को भारत से पहले न्यूजीलैंड ने हराया था. इस ग्रुप से भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान का तोड़ा सपना
भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया. भारत और न्यूजीलैंड 4-4 प्वॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन ग्रुप-बी में कौन सी टीमें कहां हैं? किस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार हैं? भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में कौन होगा? बहरहाल, अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है.
इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल है सफर
हालांकि, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन टेंबा बावूमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट 2.140 है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज किया. वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं.