मोदी बोले- RSS की वजह से मराठी सीखी:संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दी; PM ने शरद को सहारा देकर बैठाया

0 998,962

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। PM ने अपने संबोधन में कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है। इस भाषा को बोलने और नए शब्द सीखने की लगातार कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की वजह से ही उन्हें मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। 100 साल पहले जिस RSS का बीज बोया गया था, वो आज वट वृक्ष बनकर देश की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है। RSS ने उनके जैसे लाखों लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है।

pm narendra modi helped sharad pawar to sit on chair in marathi sahitya  sammelan in delhi video goes viral | Jansatta

इस कार्यक्रम में एक और नजारा देखने को मिला। दरअसल, सम्मेलन में आए शरद पवार लंबे भाषण के बाद थक गए थे। जब वे आए तो मंच पर मौजूद मोदी ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और वाटर बॉटल से शरद पवार के ग्लास में पानी भर दिया। सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.