प्रयागराज में 26 फरवरी तक स्कूल ऑनलाइन:भीड़ की वजह से फैसला; आज 86 लाख लोगों ने डुबकी लगाई, संगम के रास्तों में 10 किमी तक भीड़

0 999,020

महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। दोपहर 2 बजे तक 85 लाख 73 हजार श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 56.75 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है।

सुबह से भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में 20 फरवरी को आदेश जारी किया।

प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि कल यानी शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ बढ़ेगी। क्योंकि, यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा।

संगम पर पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके हटने की अपील कर रही है, जिससे तट पर भीड़ न बढ़े।
संगम पर पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके हटने की अपील कर रही है, जिससे तट पर भीड़ न बढ़े।
Leave A Reply

Your email address will not be published.