महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे:दुनिया के किसी आयोजन में इतनी भीड़ नहीं जुटी, राहुल-प्रियंका 16 को पहुंचेंगे

महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं।

0 990,010

महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं।

अमेरिका और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोग प्रयागराज पहुंचे हैं।

ब्राजील के रियो फेस्टिवल या जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट में आने वाली भीड़ इसके मुकाबले कुछ नहीं है। रियो कार्निवल 9 फरवरी से शुरू हुआ है जो 17 फरवरी तक चलेगा, इसमें रोज करीब 20 लाख लोग पहुंचते हैं। वहीं 16 दिनों तक चलने वाले जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट में करीब 70 लाख लोग पहुंचते हैं।

मौनी अमावस्या पर एक दिन में 7.64 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे महाकुंभ

तारीख तिथि श्रद्धालु (करोड़ में)
13 जनवरी पौष पूर्णिमा 1.70
14 जनवरी मकर संक्रांति 3.50
29 जनवरी मौनी अमावस्या 7.64
03 फरवरी बसंत पंचमी 2.57
12 फरवरी माघ पूर्णिमा 2

 

महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है। तैयारियां की जा रही हैं।

महाकुंभ में आज फिर श्रद्धालुओं की भीड़ है। आज महाकुंभ का 33वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। थोड़ी देर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा।

2 तस्वीरें देखिए…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सपरिवार संगम में स्नान किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सपरिवार संगम में स्नान किया।
कानपुर सुलेम सराय जीटी रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है।
कानपुर सुलेम सराय जीटी रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है।

कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें।

योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए। अगर जाम लगा तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी।

इधर, गुरुवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ लाया गया। यहां उनको ICU में रखा गया। इसके बाद एयरलिफ्ट कर उन्हें AIIMS दिल्ली भेजा गया है।

स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 300 कर्मियों ने एक साथ 3 घाटों पर सफाई की

महाकुंभ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भी साक्षी बन रही है। 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही तीर्थराज ने शुक्रवार को स्वच्छता की दिशा में भी एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके तहत, 300 से अधिक स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ अलग-अलग घाटों पर गंगा की सफाई कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से सभी निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया गया। अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया को वेरिफाई करेंगे और इस रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के बाद इसका सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।

योगी बोले–  भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है

CM योगी ने सोशल मीडिया X पर लिखा– भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ में अब तक त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में स्नान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है।

वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है। एकता और आस्था के इस ‘महायज्ञ’ में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।

मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं, नाविकों, महाकुंभ से जुड़े केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद। भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

अफजाल अंसारी पर FIR, कहा था- महाकुंभ में पाप धुल रहे, अब कोई नरक नहीं जाएगा

गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उन्होंने 2 दिन पहले कहा था- महाकुंभ में नहाने से पाप धुल रहे हैं, लोगों के लिए बैकुंठ का रास्ता खुल रहा है। यानी नरक में अब कोई नहीं जाएगा। स्वर्ग तो हाउसफुल हो जाएगा। अफजाल अंसारी, माफिया मुख्तार के बड़े भाई हैं।

गुरुवार देर रात सांसद के इस बयान पर गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि सांसद के बयान से सनातन को मानने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

औद्योगिक क्षेत्र इलाके में बाइकर्स गैंग सक्रिय

बाइकर्स गैंग शांतिपुरम मोड़ और औद्योगिक क्षेत्र में बनाए गए पार्किंग स्थलों से लेकर से 700 रुपए और उक्त स्थानों से संगम के लिए 2000 से 3000 रुपए श्रद्धालुओं से बेधड़क वसूलने में जुटे हुए हैं। बता दें की दो दिन पूर्व ही नगर इलाके में पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर बाइकर्स गैंग के खिलाफ एमबी एक्ट सहित अन्य कानूनी धाराओं में कार्रवाई की गई थी।

इसके बावजूद बाइकर्स गैंग पूरी तरह से सक्रिय हैं। हालांकि, पुलिस को मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है। बाइकर्स गैंग औद्योगिक क्षेत्र में ही सीमित नहीं है, बल्कि नैनी, नगर, गंगापार, यमुनानगर में भारी पैमाने पर सक्रिय हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.