महाकुंभ- माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ ने डुबकी लगाई:15 किमी तक भीड़, श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, अनिल कुंबले ने स्नान किया

0 10,000,074

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 2 बजे तक 1.83 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।

श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। मेला क्षेत्र में भी कोई भी वाहन नहीं चलेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है। हालांकि, यह बेहद सीमित हैं।

संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। वहां लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। ज्यादातर लोगों को बाकी घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं।

इधर, लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।

आज 1 से लेकर 12 नंबर तक के पांटून पुल बंद किए गए हैं। 13 नंबर पुल को खोला गया है। इसके बाद 14, 15 और 16 नंबर पुल को बंद कर दिए गए हैं। सेक्टर-5 में स्थित पुल को खोला गया है, जो अखाड़ों से नागवासुकी मंदिर की ओर जाता है।

 

ज्योतिषशास्त्री HK शुक्ला के मुताबिक, माघ पूर्णिमा का स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ जितना पुण्य प्राप्त होता है। खगोलीय स्थिति में संगम स्नान स्वास्थ्य लाभ देने वाला है।

सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर

माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर मेला के साथ शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। 133 एम्बुलेंस को तैनात किया गया है। इसमें 125 एम्बुलेंस के अलावा 7 रिवर एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई है।

 

सीएम योगी सुबह 4 बजे से वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सीएम योगी सुबह 4 बजे से वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
माघ पूर्णिमा पर संगम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है।
माघ पूर्णिमा पर संगम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है।
महाकुंभ पहुंचे किन्नरों ने नृत्य किया।
महाकुंभ पहुंचे किन्नरों ने नृत्य किया।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा। महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद कर दिया गया है। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो जाएगा। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी घर लौटेंगे।

महाकुंभ का आज 31वां दिन है। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।

संगम में जबरदस्त भीड़ है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं। जवान लोगों को निर्देश दे रहे हैं कि स्नान करने के बाद घाट को तुरंत खाली कर दें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.