बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की:बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर में घुसे लोग, आगजनी और तोड़फोड़ की

हिंसा सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ के ऐलान के बाद हुई। जब हमला हुआ, तब सुरक्षाबल भी मौजूद थे। भीड़ को वहां से जाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं।

0 999,098

बांग्लादेश के कई शहरों में बुधवार देर रात फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की।

हिंसा सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ के ऐलान के बाद हुई। जब हमला हुआ, तब सुरक्षाबल भी मौजूद थे। भीड़ को वहां से जाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं।

कुछ उपद्रवी आवास और संग्रहालय में भी घुस गए। बालकनी पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि आवास में आगजनी भी की गई है। इसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हिंसा और तोड़फोड़ की फोटोज…

शेख मुजीबुर्रहमान के आवास के बाहर उनकी तस्वीर को तोड़ दिया गया।
शेख मुजीबुर्रहमान के आवास के बाहर उनकी तस्वीर को तोड़ दिया गया।
घर के अंदर के फर्नीचर में आग लगा दी।
घर के अंदर के फर्नीचर में आग लगा दी।
हिंसक भीड़ आवास की बालकनी तक पहुंच गए।
हिंसक भीड़ आवास की बालकनी तक पहुंच गए।
भीड़ ने घर में आग भी लगा दी।
भीड़ ने घर में आग भी लगा दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.