Donald Trump On Gaza: ट्रंप के बयान से बवाल, कहा- ‘गाजा में हो अमेरिका का ‘अधिकार’, यहां फिलिस्तीनियों का कोई फ्यूचर नहीं’

Trump On Gaza: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व लेगा और इसका पुनर्विकास करेगा. उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को अन्य देशों में बसाने की योजना पर भी बात की.

0 41,058

Donald Trump On Gaza: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व ले और फिलिस्तीनी लोगों को अन्य देशों में बसाकर इस क्षेत्र का दोबारा से विकास किया जाए. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और हम यहां काम करेंगे. हम इसका स्वामित्व लेंगे और सभी खतरनाक हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेंगे.” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र की नष्ट हुई इमारतों के मलबे को साफ करेगा और इसके बाद आर्थिक विकास की दिशा में काम करेगा.

हालांकि, ट्रंप ने इस योजना पर काम करने के तरीके या मैनेजमेंट पर कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. उन्होंने यह नहीं बताया कि अमेरिका इस क्षेत्र का संचालन कैसे करेगा या फिलिस्तीनी लोगों के पुनर्वास के लिए किस प्रकार की योजनाएं बनाई जाएंगी.

गाजा पट्टी की वर्तमान स्थिति
गाजा पट्टी दशकों से एक संघर्षग्रस्त क्षेत्र रहा है, जहां इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगातार संघर्ष होते रहे हैं. ट्रंप की इस योजना पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है, क्योंकि यह एक बेहद संवेदनशील और जटिल मुद्दा है.

ट्रंप के  बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. गाजा पट्टी जैसे संघर्षग्रस्त क्षेत्र को लेकर दिए गए इस बयान की प्रतिक्रिया आने वाले समय में स्पष्ट हो सकती है. फिलहाल, इस योजना के कार्यान्वयन को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.

सैनिकों की तैनाती की संभावना
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या क्षेत्र में किसी भी सुरक्षा स्थिति को पुख्ता करने के लिए अमेरिकी सैनिक तैनात किए जा सकते हैं, तो ट्रंप ने कहा, “हम वही करेंगे जो जरूरी है. यदि यह जरूरी है तो हम ऐसा करेंगे.”

गाजा की स्थिति पर ट्रंप की राय
जब ट्रंप से गाजा पट्टी के विध्वंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “गाजा कभी सफल नहीं हुआ. यह पूरी तरह से विध्वंस स्थल है. अगर हम सही जगह ढूंढ सकें और वहां बहुत सारा पैसा लगाकर इसे अच्छा बना सकें तो यह गाजा वापस जाने से कहीं बेहतर होगा. मुझे लगता है कि यहां के लोग गाजा छोड़ने के लिए एक्साइटेड होंगे.” ट्रंप की ओऱ से फिलिस्तीनियों पर दिया गया बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं. बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.