मंत्री बोले- महाकुंभ में VIP को नकार नहीं सकते:उपराष्ट्रपति ने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में डुबकी लगाई; नागा साधु ने सिपाही को पीटा

0 24

यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने हमीरपुर में महाकुंभ भगदड़ पर कहा, VIP कल्चर को नकार नहीं सकते। VIP की सुरक्षा भी सरकार की जिम्मेदारी है। बीते दिनों मंत्री ने कहा था कि इतने बड़े आयोजन में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं।

शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। योगी और उपराष्ट्रपति ने पक्षियों को दाना खिलाया। लेटे हनुमान मंदिर में पूजा की। अक्षयवट के दर्शन किए।

मेला क्षेत्र में एक नागा साधु भड़क गया। इस दौरान उसने एक सिपाही के साथ बदसलूकी की। नागा साधु ने सिपाही को डंडे से पीट दिया।

https://x.com/ANI/status/1885663108783657289

आज 77 देशों के 118 डेलिगेट्स ने संगम में स्नान किया। उधर, मेले क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस सख्ती के बाद किसी के भी वाहन अंदर जाने पर रोक है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी इससे नाराज हैं।

महाकुंभ में हुई भगदड़ के चौथे दिन CM योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।

सीएम योगी ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।
सीएम योगी ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई थी। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं।

महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। दोपहर 4 बजे तक 1.80 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 33.26 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

महाकुंभ पर मंत्री संजय निषाद ने कहा- VIP कल्चर को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता 

हमीरपुर में उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाकुंभ में हुए हादसे पर बोलते हुए कहा- वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि वीआईपी भी प्रशासन का हिस्सा है। उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। सीएम योगी स्वयं पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।

सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात

सीएम योगी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम योगी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम ने आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज से मुलाकात की।
सीएम ने आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज से मुलाकात की।

सीएम योगी ने आज तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज से मुलाकात की। उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

बेहतरीन इंतजाम, मैं हैरान हूं- उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “यह ऐतिहासिक है, अब तक दुनिया में कहीं भी इतने लोग इकट्ठा नहीं हुए और प्रशासन द्वारा यहां किए गए बेहतरीन इंतजाम, मैं हैरान हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारत में ऐसा आयोजन होगा… एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन आप देख सकते हैं कि कितनी जल्दी सब कुछ संभाल लिया गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए इंतजाम इतिहास में दर्ज हो गए हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.