महाकुंभ नगर बना दुनिया का सबसे बड़ा जिला:3.90 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी; शिविर में खाना बनाते समय आग लगी
मेला क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। DM ने प्रयागराज के लोगों से अपील की है कि मेला क्षेत्र में आप लोग कार से न आएं। समर्थ हैं तो पैदल आएं, नहीं तो बाइक से आएं। इससे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। आज स्थिति ऐसी है कि सड़कें-गलियां सब भर गई हैं। स्टेशन या बाहर से आने वाले यात्रियों को पार्किंग से करीब 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
महाकुंभ नगर एक बार फिर विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया। आज प्रयागराज की आबादी साढ़े 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। मंगलवार को अभी तक 3.90 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इसमें अगर जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ ली जाए, तो प्रयागराज में एक दिन की संख्या 4.60 करोड़ रिकॉर्ड की गई।
ऐसे में आबादी के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो को भी प्रयागराज ने पीछे छोड़ दिया। इससे पहले मकर संक्रांति पर भी 4.20 करोड़ लोगों के साथ प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का रिकॉर्ड बना चुका है।
वहीं, महाकुंभ के सेक्टर- 19 के बालक नंदन दास के शिविर में आग लगी। रसोई में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ। आग से कुर्सी और रसोई में रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
वहीं, मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सोमवार को रातभर सभी विभागों के अफसरों ने कई राउंड मीटिंग की। भीड़ को कैसे संभालेंगे? सुरक्षा में क्या चुनौती आ रही? उसका समाधान कैसे होगा? इन्हीं मुद्दों पर मंथन हुआ।
आज सुबह फिर ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सास को पीठ पर ले जाती एक महिला
महाकुंभ में भीड़ के बीच दिल को छू लेने वाले दृश्य भी दिख रहे हैं। भीड़ में एक महिला अपनी सास को पीठ पर लादकर ले जाते दिखी। दूसरे लोग खुद को महिला की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
मौनी अमावस्या पर 4 बजे होगा अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त
मौनी अमावस्या का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे। महानिर्वाणी अखाड़े के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी स्नान करेगा। सुबह 5.50 पर निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा स्नान करेगा। सुबह 6.45 बजे जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और पंच अग्नि अखाड़ा स्नान करेगा। सुबह 9.25 पर बैरागी अखाड़े स्नान करेंगे।
10.05 पर दिगंबर अनि अखाड़ा स्नान करेगा। 11.05 बजे पर निर्मोही अनि अखाड़ा स्नान करेगा। सबसे अंत में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे। 12 बजे पर पंचायती नया उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा। दोपहर 13.05 पर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन स्नान करेगा। सबसे अंत में पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2.25 पर स्नान करेगा। अखाड़े का स्नान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। महाकुंभ में 144 साल बाद दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है।
आज स्थिति ऐसी है कि सड़कें-गलियां सब फुल हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि पार्किंग या स्टेशन से संगम पैदल आना पड़ रहा। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस रोक दे रही है। 20 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। कई जगह भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। संगम से 15 किमी तक का एरिया जाम है।
आज सुबह फिर ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। कुंभ कमांड कंट्रोल सेंटर में मीटिंग चल रही है। DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे आदि विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मेले में लगातार अनाउंसमेंट हो रहा कि जो लोग वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आ रहे हैं, वह झूंसी के एरावत घाट पर स्नान करें। श्रद्धालुओं को संगम जाने से रोका जा रहा है। मिर्जापुर, चित्रकूट और रीवा की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अरैल की तरफ स्नान करके वापस चले जाएं। अयोध्या और लखनऊ की तरफ से आने वाले लोगों को रसूलाबाद, फाफामऊ की तरफ ही रोककर स्नान करने की अपील की जा रही है।
संगम के आधे हिस्से को सील कर दिया गया है। जो पांटून पुल कल बंद किए गए थे, वह आज भी बंद हैं। कल अखाड़ों के स्नान पर खोले जाएंगे। संगम की तरफ से अखाड़ों की तरफ जाने के लिए सिर्फ एक पांटून पुल 13 नंबर वाला खोला गया है। बाहर से संगम आने के लिए लोग 15 नंबर पुल का सहारा ले रहे हैं। गाड़ियां पीपा पुल पर नहीं जाने दी जा रही हैं। पुल की सुरक्षा में CRPF को लगाया गया है।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मेले के अंदर चले गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वाले भी लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सके। हालांकि, रात करीब 9 बजे अधिकारियों के आदेश पर पांटून पुल 13, 14 और 15 को खोल दिया गया।
सोमवार देर रात महाकुंभ में अफसरों की मीटिंग के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सिक्योरिटी एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों और पुलिस के अफसरों की दो मीटिंग क्राउड मैनेजमेंट और अन्य मामलों पर हुईं। ट्रैफिक प्लान को लेकर भी लंबी मीटिंग चली। मेला क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
DM ने प्रयागराज के लोगों से अपील की है कि मेला क्षेत्र में आप लोग कार से न आएं। समर्थ हैं तो पैदल आएं, नहीं तो बाइक से आएं। इससे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं, झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन पर हरपालपुर के पास पथराव हुआ है। अंदर जाने के लिए यात्रियों ने शीशा तोड़ दिया।
झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन पर हरपालपुर के पास पथराव हुआ है। अंदर जाने के लिए यात्रियों ने शीशा तोड़ दिया।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ मेला कोई नया आयोजन नहीं है। यह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, जो हजारों साल से चला आ रहा है। भाजपा सरकार ने कुंभ मेले को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। कुंभ मेले के आयोजन पर राजनीति करना गलत है। इससे संबंधित व्यवस्थाओं में जो पैसे खर्च किए जा रहे हैं, वह टैक्स के हैं। ऐसे में इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं। भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कुंभ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।