बठिंडा। कनाड़ा में रह रहे प्रवासी भारतीयों को लेकर काफी समय से अच्छी खबर नहीं आ रही है। वही अब बठिंडा से कनाडा गई एक युवती के लापता होने की खबर आई है। गांव संदोहा की रहने वाली संदीप कौर गत 15 जनवरी 2025 से गायब है। परिवार ने उसके बारे में वहां की एबेंसी से लेकर लड़की के संपर्क में रहे दोस्तों से जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस बारे में कोई सुराग व जानकारी नहीं मिली तो चिंतित परिवार ने अब केंद्र और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने बताया कि बेटी को बेहतर भविष्य के लिए जमीन बेचकर कनाडा भेजा था। संदीप पहले से ही कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और रोजगार की तलाश में थी।
वह नियमित रूप से परिवार से संपर्क में रहती थी और उन्हें आश्वासन देती थी कि वह मेहनत करके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेगी और कर्ज चुकाएगी। कनाडा पुलिस अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उसके समुद्र की लहरों में डूबने की आशंका है, लेकिन परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हैं। वे घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए दोनों सरकारों से हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं। इसी माह 15 जनवरी से लड़की का फोन बंद होने के बाद जब घरवालों ने लड़की के बारे में पता लगाया तो वहां से पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की अपने दोस्त के साथ बीच पर फोटो खींच रही थी, तभी समुद्र की लहरों की वजह से वह पानी में गिर गई। परिवार ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। वे मांग कर रहे हैं कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना की गहन जांच की जाए। लड़की के भाई ने बताया कि उसने करीब तीन महीने पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे और अपने परिवार से बहुत कम बात करती थी लेकिन कुछ दिन पहले उसने अपने परिवार से भी बात की थी।
उन्होंने बताया कि गत 1 जनवरी को वह कनाडा में ही रहने वाले अपने मामा के पास गई थी और तब भी वह काफी घबराई हुई थी। परिजनों और रिश्तेदारों ने अब केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर लड़की के लापता होने की जांच करने व सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।