गौतम अडाणी ने महाकुंभ में भंडारे की शुरुआत की:लोगों को भोजन परोसा; महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 9 करोड़ पार

0 37

महाकुंभ का आज 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की।

भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा। खुद भंडारे में भोजन किया। वह संगम और लेटे हनुमान जी मंदिर भी जाएंगे।

1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।
इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।

आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी।

भंडारे में पहुंचे गौतम अडाणी

गौतम अडानी ने भंडारा सेवा में बनाया महाप्रसाद | Gautam Adani prepared Mahaprasad in Bhandara service | गौतम अडानी ने भंडारा सेवा में बनाया महाप्रसाद

अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।

बिजनेसमैन गौतम अडाणी इस्कॉन के भंडारे में पहुंचे

बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ पहुंचे हैं। इस्कॉन के शिविर में चल रहे भंडारे में शामिल हुए हैं। यहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।

वही ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर संगम के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजेंगी। इस समय प्रग्नेंट होने की वजह से सीमा हैदर खुद नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने श्रद्धा जताई है कि वकील एपी सिंह, पति सचिन और परिवार के अन्य लोगों के हाथों संगम में गाय के दूध से अभिषेक कराएंगी। बता दें कि 32 साल की सीमा हैदर मई-2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। वर्तमान में अपने भारतीय पति सचिन मीणा (27) के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रह रही हैं। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई थी। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.