बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग

The Khabri की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन के विनर और कोई नहीं, 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना होंगे। दूसरे नंबर पर जो सदस्य है, वो यूट्यूबर रजत दलाल हैं, जो अपने विवादों के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं।

0 665,612

बिग बॉस 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। शो के होस्ट सलमान खान कुछ ही घंटों में विजेता का नाम घोषित करेंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि विवियन डीसेना, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह में से कौन बिग बॉस 18 का विजेता बनता है। वहीं, बिग बॉस 18 का खिताब जीतने वाले को 50 लाख कैश और चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। The Khabri की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन के विनर और कोई नहीं, ‘बिग बॉस’ के लाडले विवियन डीसेना होंगे। दूसरे नंबर पर जो सदस्य है, वो यूट्यूबर रजत दलाल हैं, जो अपने विवादों के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, करण वीर मेहरा के फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि वो सेकंड रनरअप आए हैं। यानी तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर नॉर्थ ईस्ट की एक्ट्रेस चुम दरांग हैं और सबसे शॉकिंग पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा। ये सिर्फ एक प्रिडिक्शन है और आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट कर सकते हैं। वोटिंग लाइन खुल गई हैं। ये भी हो सकता है कि जिस समय ग्रैंड फिनाले होगा, उस वक्त कुछ देर के लिए वोटिंग लाइन को फिर से थोड़ी देर के लिए लाइव किया जाएगा।

Bigg Boss 18 Top 3: विनर को लेकर हुई भविष्‍यवाणी! करणवीर के फैंस को झटका,  ये फीमेल कंटेस्टेंट टॉप-5 में भी नहीं - bigg boss 18 final prediction and  top 3 rankings

बिग बॉस 18 को रवि किशन ने भी किया था होस्ट

रवि किशन ने बिग बॉस 18 का एक स्पेशल सेगमेंट शूट किया था, जिसे हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे नाम दिया गया था। जबकि एकता कपूर भी इसी शो का एक सेगमेंट होस्ट कर चुकी हैं।

बिग बॉस से जुड़े अब तक के सबसे बड़े विवाद बिग बॉस शो को टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाता है। यह शो प्यार, दोस्ती और झगड़ों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं बिग बॉस से जुड़े अब तक के सबसे बड़े विवाद कौन से रहे हैं।

विवाद 1- फैशन डिजायनर इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस 6 में हिस्सा लिया था। बिग बॉस के दौरान इमाम ने आशका गोडारिया को डराने की कोशिश की थी। साथ ही सलमान खान के साथ भी बत्तमीजी पर उतर आए थे।

विवाद 2- एक्ट्रेस राखी सावंत बिग बॉस के बहुत से सीजन में नजर आ चुकी हैं। एक बार उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह घर में खाने को जुराब में छुपाकर रखती थीं। साथ ही एक बार उन्होंने अपनी कॉफी में थूक भी दिया था, ताकि कोई और पी ना पाए।

विवाद 3- स्वामी ओम ने बिग बॉस 10 में नजर आए थे। स्वामी ओम ने घरवालों के ऊपर पेशाब फेंक दिया था, जिसके बाद उन्हें थप्पड़ भी पड़ा था।

विवाद 4- डॉली बिंद्रा ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान उन्होंने एक बार श्वेता तिवारी पर हाथ उठाया था। साथ भी वह घरवालों को वह गाली भी देती थीं।

विवाद 5- प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस 10 में नजर आई थीं। यह कंटेस्टेंट के साथ काफी बुरा व्यवहार करती थीं। इन्हीं वजहों के चलते खुद सलमान खान ने प्रियंका को शो से बाहर कर दिया था।

2021 में शुरू हुआ था बिग बॉस ओटीटी

बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत 8 अगस्त 2021 से हुई थी। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था। दिव्या अग्रवाल जीती थीं। उन्हें 25 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले थे।

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून, 2023 को शुरू हुआ था। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इसके विनर बने थे। उन्हें बिग बॉस की तरफ से 25 लाख रुपए कैश और एक चमचमाती ट्रॉफी मिली। एल्विश यादव, बिग बॉस के इतिहास के पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जीता था।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून, 2024 को हुआ था। इसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था। मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल विनर बनी थीं। विनर के तौर पर सना को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.