बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बॉल पर 15 रन बने:खुलना टाईगर्स के बॉलर ने 3 नो और 2 वाइड डाली; बैटर ने 2 बाउंड्री मारी

0 998,943

एक बॉल में 15 रन… क्रिकेट में ऐसा कम ही होता है, जब एक बॉल पर 15 रन बन जाएं। लेकिन, साल के आखिरी दिन मंगलवार को 31 दिसंबर को ऐसा भी हुआ है। जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में खुलना टाइगर्स के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने एक बॉल डालने में 15 रन खर्च कर दिए।

मुकाबला था खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स का। पहले ओवर में वेस्टइंडीज के थॉमस के इस ओवर में 18 रन दिए। हालांकि, खुलना टाइगर्स ने यह मुकाबला 37 रन से जीता।

कैसे आए एक बॉल में 15 रन? चटगांव किंग्स की टीम 204 रन का टारगेट चेज कर रही थी। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने नई बॉल ओशेन थॉमस को थमाई और पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी दी। थामस की पहली बॉल नो रही, लेकिन चैलेंजर्स के ओपनर मोहम्मद नसीम इस्लाम फ्री-हिट पर कोई रन नहीं बना सके।

थॉमस ने दूसरी गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिस पर नसीम ने छक्का मारा। नसीम को फ्री-हिट का चांस मिला, लेकिन थॉमस ने लगातार 2 वाइड गेंद कीं। इसके बाद, नसीम ने चौका मारा, लेकिन अंपायर ने फिर नो बॉल करार दी। थॉमस दो गेंद भी पूरी नहीं कर सके और चटगांव किंग्स का स्कोर 15 पर पहुंच गया। थॉमस ने पहले ओवर में 12 बॉल डाली। उन्होंने नइम इस्लाम को आउट भी किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बॉल पर सबसे ज्यादा रन के 2 मामले

  • 2024: जायसवाल ने बनाए थे एक बॉल में 13 रन यशस्वी जायसवाल ने 14 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बॉल पर 13 रन बनाए थे। भारतीय ओपनर ने सिकंदर रजा के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था, जो अमान्य (नो बॉल) करार दी गई थी। उन्हें फ्री हिट मिला, जिस पर यशस्वी ने एक और छक्का लगा दिया। उन्होंने एक लीगल गेंद पर दो छक्के और एक नो बॉल के साथ कुल 13 रन बनाए। वे 1 बॉल पर 13 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।
  • 2022: एशिया कप के फाइनल में एक बॉल पर 10 रन बने थे पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 11 सितंबर 2022 को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के दिलशान मदुशंका की पहली बॉल पर 10 रन बनाए थे। मदुशंका ने वाइड से 8 रन और नो बॉल से एक रन दिया था। साथ एक रन रिजवान के बल्ले से आया था।

खुलना टाइगर्स ने 37 रन से जीता मैच टॉस हारकर खुलना टाइगर्स ने 203/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में चटगांव किंग्स 166 रन बना सकी। मिराज की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की। शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। वहीं, खुलना टाइगर्स की ओर से अबू हैदर रोनी ने चार, जबकि मोहम्मद नवाज ने दो विकेट अपनी झोली में डाले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.