बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है आराम:रोहित-कोहली पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा, सीरीज 22 जनवरी से

0 998,974

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के दौरे पर आ रही है। टीम को यहां 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तरह आराम दिया जा रहा है। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। सीरीज का एक मैच अभी बाकी है।

एक दिन पहले ही रोहित शर्मा ने बुमराह पर ज्यादा वर्कलोड की बात स्वीकारी थी।

रोहित ने कहा था-

QuoteImage

बेशक, बुमराह ने बहुत ज्यादा बॉलिंग की। हमें सभी गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के बारे में सोचना होता है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में हो, तो उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसा ही हमने बुमराह के साथ भी किया। तेज गेंदबाजों को लेकर हमें कई बार ध्यान रखना होता है, उन्हें लगातार बॉलिंग भी नहीं करा सकते। बुमराह के साथ भी हमने वर्कलोड का बहुत ध्यान रखा। मैं मैच के दौरान भी उनसे बात करता रहा कि वह बॉलिंग करने के लिए फिट फील कर रहे हैं या नहीं।’

QuoteImage

जसप्रीत बुमराह मंगलवार, 30 दिसंबर को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बुमराह BGT-2024 में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 30 विकेट चटकाए हैं।

रोहित-कोहली की उपलब्धता पर फैसला बैठक में होगा रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में महज 33 रन ही बना सके हैं, जबकि कोहली ने 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.