नागालैड स्टेट लाटरी डीयर 5000 मासिक लाटरी का पहला इनाम बठिंडा के स्टाकिस्ट रत्न लाटरी एजेंसी की तरफ से बेचा गया
-पहले पुरस्कार के तौर पर विजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपए
बठिंडा, 29 दिसंबर: नागालैड स्टेट लाटरी की तरफ से 28 दिसंबर को देर सांय निकाले गए डीयर 5000 मासिक लाटरी का पहला इनाम बठिंडा के स्टाकिस्ट रत्न लाटरी एजेंसी की तरफ से बिक्री किया गया। इसे आगे फरीदकोट के सेलर जेपी फरीदकोट की तरफ से बेचा गया था। 5 हजार रुपए की टिकट पर डियर 5000 मासिक लाटरी का पहला पुरस्कार 50 लाख रुपए का है।
जिसे टिकट नंबर 4785 पर बिक्री किया गया। इस बाबत रत्न लाटरी के प्रोपराइटर उमेश कुमार ने कहा कि रत्न लाटरी एजेंसी की तरफ से पंजाब स्टेट के बंपर लाटरी के साथ नागालैड की लाटरी टिकट की बिक्री की जाती है। इसमें अब तक उनके पास दर्जनों लोगों को पंजाब स्टेट के करोड़ों के पुरस्कार जीतने में सफलता मिली है। 50 लाख रुपए का पुरस्कार उनकी तरफ से बेची टिकट पर मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मक्रसंक्रांति बंपर 2025का जैकपाट18 जनवरी 2025 को खोला जा रहा है। इसमें पहला पुरस्कार अब तक की सबसे बड़ी राशि 10 करोड़ रुपए का है। इस जैकपाट टिकट की किमत सिर्फ 500 रुपए प्रति टिकट रखी गई है।