बठिंडा। मानसा के सरदूलगढ़ से तलवंडी साबों होते हुए बठिंडा की तरफ आ रही एक प्राइवेट बस का जीवन सिंह वाला गांव के पास भयानक हादसा हो गया। भागीबांदर के पास स्थित एक गंदे नाले क ऊपर सामने से आ रहे ट्रैक से बचाते बस चालक संतुलन खो बैठा।
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है। एक दिव्यांग व्यक्ति की भी मौत हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला था। मृतक ड्राइवर की पहचान मानसा के रहने वाले बलकार सिंह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान, तीन शव बठिंडा व पांच तलवंडी अस्पताल में रखे
बठिंडा में बस हादसे में मरे 8 लोगों के शवों में तीन बठिंडा सिविल अस्पताल व पांच सिविल अस्पताल तलवंडी में रखे गए है। बठिंडा सिविल अस्पताल में पहुंचे तीन शवों की पहचान बलकार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी कोटधरमू जिला मानसा, मुख्तियार कौर पत्नी करम सिंह उम्र लगभग 50 वर्षीय महिला निवासी जीवन सिंह वाला, महिंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी रोहन सिरसा (हरियाणा) शारीरिक रूप से विकलांग के तौर पर हुई है जबकि तलवंडी साबो सिविल अस्पताल में रखे मृतक के शवों में रवनीत कौर पुत्री हरजीत सिंह निवासी जंड वाला मीरा फाजिल्का 17 वर्ष/महिला, अमनदीप कौर 30 वर्ष निवासी जीवन सिंह वाला, पुनीत कौर पुत्री अमनदीप कौर 2 वर्ष/एफ, परमजीत कौर पत्नी प्रेम कुमार, 25 वर्ष महिला, वासी हुकमांवाली, फतेहाबाद, हरियाणा व अर्जन कुमार पुत्र चांद श्री कुमार निवासी 35 वर्षीय पुरुष, श्रीपुर, बिहार शामिल है। बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
पुलिस के मुताबिक न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी। जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक बेकाबू होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे और SSP अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंच गईं। आसपास के ग्रामीण सीढ़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सीढ़ी से लोगों को बाहर निकाला गया।
इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें तलवंडी साबो अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कुछ लोगों को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतकों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।
इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 35 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकतर लोग महिला व बच्चे हैं। सामाजिक संस्थाओं के साथ सरकारी एबुलेंस व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए व घायलों को पहले तलवंडी साबो स्थित अस्पताल में पहुंचाया व गंभीर घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर प्राइवेट बस बठिंडा के लिए रवाना हुई थी।
बस तलवंडी साबों से सवारी लेकर ज्यो ही बठिंडा की तरफ जा रही थी तो जीवन सिंह वाला गांव से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास एक गंदा नाला गुजरता है। इस नाले के पास सुबह से हो रही बरसात के कारण सड़क पर गाद भरी होने के कारण तिलसन थी। इसी दौरान तेज रफ्तार चल रही बस जब नाले पर बने पुल से गुजरने लगी तो सामने एक ट्रक आ रहा था जिससे बचने के लिए बस चालक ने बस को नियंत्रण करने की कोशिश की लेकिन सड़क में तिलसन होने के कारण वह बस को कंट्रोल नहीं कर सका व बस गंदगी से भरे नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों के गंभीर चोटे लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य करीब 35 सवारियां गंभीर घायल हुई है। चीखे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व रात कार्य शुरू किए।
इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को सूचित कर घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। इस दौरान आट मृतकों को बाहर निकालने के साथ करीब 35 अन्य घायल सवारियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पतालों में पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही जहां सबसे पहले आसपास के लोग मदद करने के लिए पहुंचे वहीं इसके बाद एन डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंची इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे, एस एस पी बठिंडा अमनीत कोंडल समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और उनकी देखरेख में राहत और बचाव कार्य चलाया गया।जहां कुछ घायलों को तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को बठिंडा भेज दिया गया।इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।
वहीं डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने इस हादसे पर दुख जताया और हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
हादसे की सूचना पाकर AAP विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा- ‘ये घटना काफी दुखदाई है। 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई है। जितने लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए CMO को आदेश दे दिए हैं। लोगों की आर्थिक मदद के लिए DC से बात की जाएगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ्य हो जाएं।’