ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा, गायिका को माफी मांगनी पड़ी:सिंगर को ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पड़े; पटना में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम की घटना

0 85

बिहार के पटना में गुरुवार को अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम…को लेकर हंगामा हो गया। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी। जय श्रीराम के नारे लगाने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।

ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' पर हंगामा, बिहार में रघुपति राघव राजा राम भजन पर  लोकगायिका को क्यों मांगनी पड़ी माफी? | Raghupati Raghav Raja Ram bhajan in  Bihar Why did folk ...

उधर, इस घटना पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गांधी जी का भजन गाया तो नीतीश कुमार के भाजपाई साथियों ने हंगामा कर दिया। ओछी समझ के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया था।

‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया था।
‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया था।

गायिका देवी ने जैसे ही ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया, लोग नाराज हो गए

  • गायिका देवी को कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम में देवी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने जब रघुपति राघव राजा राम गुनगुनाना शुरू किया। देवी ने जब भजन की लाइन ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया तो सभागार में मौजूद करीब 60-70 युवा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके बाद सभी अपने स्थान पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे।
  • इस पर गायिका देवी ने कहा- भगवान हम सभी के हैं और उनका उद्देश्य केवल राम को याद करना था। हालांकि इसका असर नहीं हुआ, तो आयोजकों ने बीच में हस्तक्षेप किया। आयोजकों के हस्तक्षेप से भी जब बात नहीं बनी, तो देवी ने कहा ‘भगवान हम सभी के हैं। अगर आपके दिल को ठेस लगी है, तो मैं सॉरी कहती हूं।’
  • इसके बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हुए और नारे लगाते हुए बाहर निकलने लगे। इस पर देवी ने भी ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। फिर आयोजकों ने मंच से कहा कि भारत मां की हम सभी संतान हैं। इस तरह से हम अपना परिचय नहीं देते हैं।

विरोध करने वालों ने अपनी छोटी सोच का परिचय दिया

विवाद के बाद सिंगर देवी ने कहा- ये विवाद अनएक्सपेक्टेड था। ये गांधी जी का प्रिय भजन है। सम्मान के बाद सभी ने गीत गाने के लिए कहा। विवाद के बाद मंच पर मौजूद लोग भी समझ नहीं पाए कि ये क्या हो रहा है। बाद में पता चला कि अल्लाह के नाम पर वे लोग भड़क गए। जबकि मंच पर शाहनबाज हुसैन भी मौजूद थे। इसमें विवाद का कोई पॉइंट ही नहीं था।

QuoteImage

मुझे लगा कि किसी को मेरी कोई बात तो बुरी नहीं लग गई। इसीलिए मैंने माफी भी मांगी। इस गाने पर विवाद हो सकता है समझ ही नहीं आया। माफी मांगने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया। आयोजक भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी घबरा गए थे। विरोध करने वालों ने अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है। -देवी, लोकगायिका

QuoteImage

मैं अटल हूं कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता।
मैं अटल हूं कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, डॉ. सीपी ठाकुर, शाहनवाज हुसैन, दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर, भाजपा नेता संजय पासवान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.