फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा सीमा पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (बुधवार) को 30वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी हालत काफी गंभीर है। वजन काफी कम हो गया है। कल उनका शरीर ठंडा पड़ गया था। दूसरी तरफ आज राजिंदरा अस्पताल से उनकी जांच करने आ रही डॉक्टरों की कार हादसे का शिकार हुई है। पातड़ा के पास हादसा हुआ है, कार को पीछे से एक अन्य कार ने हिट कर दिया है। हालांकि सभी का बचाव हो गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस के अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने डल्लेवाल से मुलाकात की है। जबकि दोपहर दो बजे आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं
पीएम को दोबारा लिखा है पत्र
दूसरी तरफ डल्लेवाल ने दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि आप कृषि विषय पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के आधार पर MSP गारंटी कानून बनाएं। उन्होंने कहना है कि वरना उनकी शहादत का इंतजार करें।
यूपी की खाप भी समर्थन में उतरीं
दूसरी ओर, किसान नेताओं ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी किसान आंदोलन-2 के समर्थन में उतर आई हैं। वे 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का भी हिस्सा बनेंगी। इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था।
पंजाब बंद को लेकर कल बैठक
दूसरी ओर, पंजाब बंद को लेकर कल खनौरी बॉर्डर पर अहम बैठक होने जा रही है। इसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान पंजाब बंद को लेकर तमाम रणनीति तैयार की जाएगी।
हालांकि, इससे पहले किसान नेता सभी जिलों में बैठकें कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक रहेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि कर्मचारियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है।
SKM अभी संघर्ष में शामिल नहीं होगा
भले ही डल्लेवाल के आमरण अनशन को तीन दिन होने वाले हैं। लेकिन अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा इस संघर्ष के समर्थन में शामिल नहीं हुआ है। अभी तक बैठकों का दौर जारी है। इस मामले को लेकर 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में बैठक हुई थी।
इसमें तय हुआ है कि किसान इस मामले को लेकर जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मिलेंगे। दूसरी तरफ देशभर में कैंडल मार्च निकाला गया। अब डल्लेवाल की सेहत को लेकर 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।