ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल रिलीज किया:भारत का ओपनिंग मैच बांग्लादेश से, 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेंगे

0 998,967

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल मंगलवार को रिलीज कर दिया। हाइब्रिड मॉडल में होने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा।

Image

https://x.com/ICC/status/1871528190079856658

आईसीसी ने पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. क्रिकेट की शीर्ष संस्था की से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 19 दिनों तक चलने वाले इस वनडे टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें 15 मैच खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि दुबई भारत के मैचों की मेजबानी करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी. अन्य प्रमुख मुकाबलों में दुबई में टूर्मामेंट के दूसरे दिन बांग्लादेश और भारत का मुकाबला होगा जबकि 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक किया जाएगा. 2017 की डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान 1996 के बाद से पहली बार कोई आईसीसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.

भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत भारत ग्रुप-ए में है। टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। 4 और 5 मार्च को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम भी 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।

ICC की इस फैसले की जानकारी गुरुवार 19 दिसंबर को सामने आई। मीटिंग में यह फैसला पहले ले लिया गया था। भारत में 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है।

इससे पहले जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताई थी, तब PCB ने ICC के सामने भारत में टीम न भेजने की मांग रखी थी, जिसे अब ICC ने मान लिया है।

Groups:

Group A – Pakistan, India, New Zealand, Bangladesh

Group B – South Africa, Australia, Afghanistan, England

Champions Trophy Schedule:

19 February, Pakistan v New Zealand, Karachi, Pakistan

20 February, Bangladesh v India, Dubai

21 February, Afghanistan v South Africa, Karachi, Pakistan

22 February, Australia v England, Lahore, Pakistan

23 February, Pakistan v India, Dubai

24 February, Bangladesh v New Zealand, Rawalpindi, Pakistan

25 February, Australia v South Africa, Rawalpindi, Pakistan

26 February, Afghanistan v England, Lahore, Pakistan

27 February, Pakistan v Bangladesh, Rawalpindi, Pakistan

28 February, Afghanistan v Australia, Lahore, Pakistan

1 March, South Africa v England, Karachi, Pakistan

2 March, New Zealand v India, Dubai

4 March, Semi-final 1, Dubai

5 March, Semi-final 2, Lahore, Pakistan

9 March, Final, Lahore (unless India qualify, when it will be played in Dubai)

10 March, Reserve day

*All matches will be day-night encounters

Leave A Reply

Your email address will not be published.