पुष्पा-2 भगदड़, विक्टिम के पति बोले-अल्लू पर इल्जाम न लगाएं:पत्नी की मौत हमारा बैड लक; फिल्म के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को ₹50 लाख दिए

0 1,000,047

 

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया था। - Dainik Bhaskar
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया था।

हैदराबाद में 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हुई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। सोमवार को महिला के पति भास्कर ने कहा- इस घटना में वो एक्टर अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते।

एनडीटीवी के मुताबिक भास्कर ने कहा कि मैं इस मामले में दर्ज पुलिस केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि घटना के लिए हम किसी को दोष नहीं देना चाहते। ये हादसा हमारा बैड लक है। हमें एक्टर की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है।

भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा।

इधर पुष्पा-2 के मेकर्स माइथ्री मूवी के नवीन यरनेनी ने भास्कर से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए चेक सौंपा। वहीं तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्‌डी वेंकट रेड्‌डी ने मांग की है कि एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपए दें।

मेकर्स ने KIMS अस्पताल पहुंचकर भास्कर को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा।
मेकर्स ने KIMS अस्पताल पहुंचकर भास्कर को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा।

पीड़ित परिवार को 20 करोड़ दें एक्टर अल्लू अर्जुन

रविवार को तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्‌डी वेंकट रेड्‌डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने मांग की- थिएटर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी से हद से ज्यादा भीड़ इकट्‌ठा हुई, जिसके चलते महिला की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया है। कम से कम अल्लू अर्जुन को इसमें से 20 करोड़ रुपए विक्टिम के परिवार को देने चाहिए। अल्लू अर्जुन का बर्ताव लापरवाही से भरा था।

इससे पहले विधानसभा में भी उन्होंने अल्लू अर्जुन की आलोचना करते हुए कहा था कि अल्लू अर्जुन को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांगनी चाहिए।

अल्लू के घर हमला करने वाला एक आरोपी CM रेवंत रेड्‌डी का सहयोगी DCP के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपियों में से 6 लोगों को आज सुबह हैदराबाद के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें बेल मिल गई। कोर्ट ने आरोपियों से 10-10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा है।

वहीं, इस पूरे मामले पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। हालांकि अब तक न तो रेवंत रेड्डी और न ही किसी कांग्रेस नेता ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

BRS नेता कृषांक ने रविवार को ट्वीट किया और आरोपी की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा, “ओयूजेएसी ने 2009 में महान तेलंगाना आंदोलन शुरू किया था। हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना गलत है। अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं है। वह रेवंत के करीबी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

क्या है पूरा मामला ये लोग एक्टर के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अल्लू अर्जुन के घर टमाटर फेंके जाने की बात भी कही गई है।

स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की।

इस घटना के कुछ समय पहले ही अल्लू अर्जुन ने पोस्ट किया था- मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें। ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें, ना ही किसी से गलत व्यवहार करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.