महाकुंभ 2025 में क्या पहनें और किन चीजों का करें परहेज? यहां जानें सबकुछ
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले की तैयारी में ऐसे कपड़ों का चयन करना जरूरी है जो आरामदायक हो और परंपराओं का सम्मान करते हों। आइए जानते हैं कि आप किस तरह के कपड़ो का चयन कर सकते हैं…
Mahakumbh 2025 Clothing Tips: क्या आप प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर हां, तो आप भी यही सोच रहे होंगे कि महाकुंभ में आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। ऐसे में एक महीने तक चलने वाले महाकुंभ में आप ऐसे कपड़े का चयन करें जो आरामदायक हो, मौसम के अनुसार सही हो, और भीड़ व धार्मिक माहौल के अनुकूल हो।
महाकुंभ मेला 2025 में क्या पहनें?
-आप महाकुंभ मेले के लिए आरामदायक और हल्के कपड़े पैक करें। दरअसल, महाकुंभ मेले में देश-विदेश के कोने-कोने से लोग शामिल होने आएंगे, जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति होगी। ऐसे में सर्दी होने के बावजूद, तापमान बढ़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप दिन के दौरान मौसम गर्म हो सकता है।
-महाकुंभ मेला विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक सभाओं में से एक है। इसलिए भारतीय परंपराओं का सम्मान करने वाली पोशाक पहनना महत्वपूर्ण है। ऐसे कपड़े चुनें जो कम रिवीलिंग हों, जैसे कि बॉटम वियर जो घुटने से नीचे तक पहुंचे और बैकलेस या स्लीवलेस कपड़े पहनने से बचें। इसके अलावा, सलवार-कमीज, साड़ी और कुर्ता-पायजामा भी पहन सकते हैं।
क्या न पहनें?
-चमक-धमक वाले या महंगे कपड़े।
-अधिक कसे हुए या असुविधाजनक कपड़े।
-भारी आभूषण और महंगे सामान।