एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन:42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है

0 1,000,075
एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट हैं। (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar
एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट हैं। (फाइल फोटो)।

FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है, वे 42 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन की मृत्यु 21 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक से हो गई।

मीरचंदानी NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट थे। उन्होंने ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की शुरुआत की थी, जो एपिगैमिया की पेरेंट कंपनी है। एपिगैमिया भारत के बड़े ग्रीक योगर्ट ब्रांड में से एक है।

ड्रम्स फूड के प्रवक्ता ने बताया कि एपिगैमिया फैमिली में हुए इस नुकसान से हम दुखी हैं। रोहन हमारे मेंटर, फ्रेंड और लीडर थे। हम उनके सपने को मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। रोहन के वैल्यूज और विजन हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे।

मुंबई बेस्ड एपिगैमिया ग्रीक योगर्ट, दही, मिल्क शेक, स्मूदी और खीर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है।
मुंबई बेस्ड एपिगैमिया ग्रीक योगर्ट, दही, मिल्क शेक, स्मूदी और खीर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है।

ग्रीक योगर्ट, दही और बेवरेज बनाती है कंपनी मुंबई बेस्ड यह फर्म ग्रीक योगर्ट, दही, मिल्क शेक, स्मूदी और खीर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है। एपिगैमिया की शुरुआत होकी पोकी आइसक्रीम के रूप में हुई थी और फिर इसे दही ब्रांड में बदल दिया गया, क्योंकि आइसक्रीम का व्यवसाय एक सीजनल बिजनेस था।

फैमिली और मौजूदा मैनेजमेंट ही बिजनेस मैनेज करेगा कंपनी ने कहा कि रोहन की अनुपस्थिति में मौजूदा नेतृत्व ही बिजनेस मैनेज करेगा। एपिगैमिया का सीनियर लीडरशिप अंकुर गोयल (COO एंड फाउंडिंग मेंबर) उदय ठक्कर (को-फाउंडर और डायरेक्टर) के नेतृत्व में और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मदद से कंपनी का डे-टू-डे ऑपरेशन मैनेज करेगा। इसमें उनके फैमिली मेंबर्स राज मीरचंदानी और वर्लिनवेस्ट और DSG कंज्यूमर पार्टनर्स भी मदद करेंगे।

बिजनेस स्कूल में प्लान किया- स्टार्टअप शुरू करूंगा मीरचंदानी ने एक बार कहा था कि बिजनेस स्कूल में एक स्टूडेंट के तौर पर उन्होंने कंज्यूमर ब्रांड्स और FMCG में इनोवेशन की कमी पर एक लेक्चर सुनकर स्टार्टअप शुरू करने की सोची।

रोहन मीरचंदानी दिसंबर 2023 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने थे। को-फाउंडर राहुल जैन CEO बने थे। जबकि, एपिगैमिया के फाउंडिंग मेंबर अंकुर गोयल को कंपनी के COO यानी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पर प्रमोट किया गया था। तब गोयल कंपनी के सप्लाई चेन और बिजनेस इंटेलिजेंस के फंक्शन देख रहे थे।

कंपनी के 30 से ज्यादा शहरों में 20,000 टचपॉइंट ​​​​​​​रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक यह ब्रांड 30 से ज्यादा शहरों में 20,000 टचपॉइंट पर रिटेल सेल कर रहा है। कंपनी 2025-26 तक मिडिल-ईस्ट में भी अपना बिजनेस लेकर जाने का प्लान कर रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने टोटल 168 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स सेल किए। वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले यह 24% ज्यादा रही। कंपनी ने तब 136 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

कंपनी में पार्टनर और ब्रांड एंबेसडर हैं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं। 2019 में वो एपिगैमिया पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल से साथ जुड़ी थीं। इस पार्टनरशिप के तहत दीपिका ने कंपनी ने निवेश किया और उसकी ब्रांड एंबेसडर बनीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर और कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर और कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.