बठिंडा। नगर निगम बठिंडा के वार्ड नंबर 48 में उपचुनाव के दौरान उपजे विवाद के बाद रविवार को विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि एक तरफ अमरजीत मेहता व उनका परिवार चुनाव में प्रचार नहीं करने व पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप उन पर लगा रहे हैं वही दूसरी तरफ मेहता परिवार ने पूरे चुनाव कंपेन में उनकी फोटो लगाकर वोट मांगे है।
वह 42 साल वार्ड के एमसी रहे व यहां का हर आदमी उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता है। इसी बात का मेहता व उनके परिवार के फायदा उठाकर चुनाव जीता है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर संतोष जताया वही दुख जताया कि वह चाहकर भी पार्टी के सिंद्धात चुनाव में नशा व पैसा नहीं बांटेगे पर खरा नहीं उतर सके। उनकी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत के लिए पैसा व नशा दोनों बांटे। एक वोट तीन से पांच हजार रुपए में खरीदा गया। वह इस बात को पार्टी हाईकमान के पास भी उठाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पदमजीत मेहता को कैडिट बनाने से पहले चंडीगढ़ में दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की गई थी। इस बैठक में एकमात्र एजेंडा जगरूप सिंह गिल के खिलाफ था। पिछले दिनो चुनाव प्रचार के दौरान आप के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा की तरफ से दिए बयान कि पार्टी से ऊपर कोई आदमी नहीं हो सकता पर जगरूप गिल ने कहा कि उनकी बात ठीक है लेकिन किसी की जमीर से ऊपर भी कुछ नहीं हो सकता है। अगर मैं अपनी जमीन मारकर चुनाव में पार्टी सिद्धांत से हटकर काम करने वाले का साथ देता तो यह मेरी जमीर इजाजत नहीं दे रही थी। यही कारण है कि उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखी।
उन्होंने कांग्रेस के नेता बलविंदर सिंह बिंदर को टिकट देने की बात कही लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर उनकी बात को काट दिया। वह चाहते तो अपने भांजे को टिकट दिलवाते लेकिन उनकी आत्मा इस बात की इजाजत नहीं देती कि वह एक विधायक होते हुए परिवार के किसी आदमी को टिकट दिलाए। उन्होंने इस बात को पार्टी हाईकमान के पास भी रखा था व अपनी आपत्ति से दिल्ली के लीडरों व प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा को भी अवगत करवा दिया था। उन्होंने स्पष्ट तौर पर पार्टी लीडरों को बता दिया था कि एक लोकल चुनाव जिसमें स्थानीय विधायक फैसले लेता है कि एक नहीं सुनी गई व उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया।
उन्होंने जिले भर में नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायतों के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए डीसी शौकत अहमद पारे व एसएसपी अवनीत कौडल व उनकी टीम को बधाई दी।