सीरिया छोड़ भागे असद को पुतिन ने दी पनाह:तुर्किये 6 महीने पहले से जानता था विद्रोही तख्तापलट करेंगे; भारत बोला- हालात पर हमारी नजर

नाटो हेड मार्क रूटे ने सीरिया में शांतिपूर्ण पावर ट्रांसफर की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि सीरिया के नए नेताओं को देश में कानून के शासन को बनाए रखना चाहिए, नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए और धार्मिक अल्पसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा- रूस और ईरान असद सरकार के खास सपोटर थे और वो सीरियाई लोगों के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।

0 998,945

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजीतिक शरण दी है। जबकि अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के पतन का स्वागत किया है।

Assad's downfall is a humiliating blow to Russia. How will it affect Putin's prestige? | KAMR - MyHighPlains.com

रूस के राष्ट्रपति आवास के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जानकारी दी है कि सीरिया के राष्ट्रपति को शरण देना पुतिन का निजी फैसला था। पेस्कोव ने कहा कि वह ये जानकारी नहीं देंगे कि असद को कहां ठहराया गया है। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि विद्रोहियों ने 6 महीने पहले ही तुर्किये को ये जानकारी दे दी थी कि वे असद का तख्तापलट करने वाले हैं।

दूसरी तरफ, असद सरकार के सहयोगी ईरान ने सीरिया में हुए तख्तापलट को लेकर हैरानी जताई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने रविवार को कहा, “इस बात से हैरान हूं कि सीरियाई सेना, विद्रोहियों को रोक नहीं सकी, यह सब बहुत तेजी से हुआ।”

अरागची ने यह भी कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद ने ईरान से कोई मदद नहीं मांगी थी। वहीं, भारत भी सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा-

QuoteImage

हमारी अपील है कि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हो। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां शांति के साथ राजनीतिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।

QuoteImage

तस्वीरों में सीरिया के हालात…

सीरिया में तख्तापलट के बाद असद के पिता हाफिज अल असद की मूर्ति पर झूलते हुए विद्रोही
सीरिया में तख्तापलट के बाद असद के पिता हाफिज अल असद की मूर्ति पर झूलते हुए विद्रोही
राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई नागरिक उनके आवास में घुस गए। नागरिकों ने राष्ट्रपति भवन में लूटपाट की और वहां मौजूद सामान अपने साथ ले गए।
राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई नागरिक उनके आवास में घुस गए। नागरिकों ने राष्ट्रपति भवन में लूटपाट की और वहां मौजूद सामान अपने साथ ले गए।
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद सड़कों पर जश्न मनाते लोग।
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद सड़कों पर जश्न मनाते लोग।
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क की एक मस्जिद में लोगों को संबोधित करता विद्रोही गुट HTS का नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क की एक मस्जिद में लोगों को संबोधित करता विद्रोही गुट HTS का नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी
रविवार को दमिश्क में ईरानी दूतावास पर विद्रोहियों के हमले के बाद फर्श पर पड़ी ईरानी नेताओं की तस्वीरें।
रविवार को दमिश्क में ईरानी दूतावास पर विद्रोहियों के हमले के बाद फर्श पर पड़ी ईरानी नेताओं की तस्वीरें।
सीरिया में विद्रोही लड़ाकों के कब्जे के बाद हजारों लोग भागते दिखे। इससे दमिश्क की सड़कों पर जाम लग गया।
सीरिया में विद्रोही लड़ाकों के कब्जे के बाद हजारों लोग भागते दिखे। इससे दमिश्क की सड़कों पर जाम लग गया।
असद के तख्तापलट के बाद लोगों को सीरिया में स्थिर शासन की उम्मीद है।
असद के तख्तापलट के बाद लोगों को सीरिया में स्थिर शासन की उम्मीद है।
सीरिया के विद्रोह में महिलाएं भी खुशी मनाने के लिए सड़कों पर उतरीं हैं, ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि जो भी सरकार बनेगी उसमें बराबर के हक मिलेंगे।
सीरिया के विद्रोह में महिलाएं भी खुशी मनाने के लिए सड़कों पर उतरीं हैं, ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि जो भी सरकार बनेगी उसमें बराबर के हक मिलेंगे।
दमिश्क में सड़कों पर जगह-जगह विद्रोही हाथ में बंदूकें लिए जश्न मना रहे हैं।
दमिश्क में सड़कों पर जगह-जगह विद्रोही हाथ में बंदूकें लिए जश्न मना रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.