नीतीश ने राज्यपाल को 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा:9 लोग शपथ लेंगे, दो डिप्टी सीएम समेत 6 मंत्री बनाए जा रहे

0 990,634

आज बिहार की सियासत में जबर्दस्त गहमागहमी है। नीतीश कुमार ने करीब 11 बजे राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश ने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही। इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश की पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग हुई थी। यहां नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक, आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है।

वहीं, भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाया है। इन दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है। दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं।

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा- जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया। चारों तरफ से राय आ रही थी। इसी को हमने सुन लिया। अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं। आज हम लोग उनसे अलग हो गए। जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया था।

हाइलाइट्स
  • पहले नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया, कहा- RJD गठबंधन में ठीक नहीं चल रहा था
  • पटना में भाजपा की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा उपनेता बनाए गए
  • भाजपा विधायक समर्थन पत्र लेकर CM आवास पहुंचे, नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा

बिहार में हो रहे सियासी घटनाक्रम में नीतीश कुमार ने कुछ देर पहले राज्यपाल को फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश कुमार ने अपने साथ 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. नीतीश के दावों पर भरोसा जताते हुए राज्यपाल ने उन्हें आज शाम शपथ लेने का न्योता दिया है.

नीतीश के साथ विधायकों का समीकरण

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसमें 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया गया है. अब समझिये कि नीतीश के पास किन विधायकों का समर्थन है. नीतीश के साथ जो पार्टियां हैं उनमें सबसे ज्यादा विधायक बीजेपी के पास है. बीजेपी के 78 विधायक हैं. वहीं जेडीयू के पास 45 विधायक हैं. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के 4 विधायकों का समर्थन नीतीश कुमार के पास है. इन सबके अलावा एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह का भी समर्थन नीतीश कुमार के पास है. इन सबों की तादाद 128 होती है.

राज्यपाल ने नीतीश कुमार के दावों पर भरोसा जताते हुए राज्यपाल ने उन्हें फिर से सरकार बनाने का न्योता दिया है. शाम में 5 बजे नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल को शपथ लेने का न्योता दिया है.

ये 9 लोग शपथ ले रहे

1. नीतीश कुमार(जेडीयू)- सीएम 2. सम्राट चौधरी (भाजपा)- डिप्टी सीएम 3. विजय सिन्हा (भाजपा)- डिप्टी सीएम 4. डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)- मंत्री 5. विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)- मंत्री 6. विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)- मंत्री 7. श्रवण कुमार (जेडीयू) – मंत्री 8. संतोष कुमार सुमन (हम)- मंत्री 9. सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)- मंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.