पंजाब में AAP-कांग्रेस गठबंधन की कोशिशें जारी:CM मान के बयान को सांसद पाठक ने बदला; बोले- अंतिम फैसला सीट शेयरिंग कमेटी करेगी

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) व कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक एक तरफ फैसला नहीं लिया गया है। सीएम भगवंत मान के AAP के 13-0 सीटों पर जीत के दावे को उनकी पार्टी के सीनियर लीडर व सांसद संदीप पाठक ने बदल दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पंजाब में अंतिम फैसला I.N.D.I.A की सीट शेयरिंग कमेटी करने वाली है।

संदीप पाठक ने स्पष्ट किया कि शुरू से ही पंजाब यूनिट कहती आ रही है, वे अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। पंजाब में कांग्रेस की राज्य इकाई को भी सुनें तो वे यही कह रहे हैं कि उन्हें गठबंधन नहीं करना है। लोकन यूनिट की अपनी अपेक्षाएं हैं, वे अपनी अपेक्षाओं को आगे रखेंगे। लेकिन, अंतिम फैसला कोऑर्डिनेशन कमेटी, सीट शेयरिंग कमेटी को लेना है।

हाईकमान जो अंत में फैसला लेगी, तो हमें उसका इंतजार करना चाहिए। पंजाब में सीटों में बंटवारे को थोड़ा समय लग रहा है, इस पर जल्द फैसला होना चाहिए।

I.N.D.I.A गठजोड़ की पूर्व बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व AAP कनवीनर अरविंद केजरीवाल।
I.N.D.I.A गठजोड़ की पूर्व बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व AAP कनवीनर अरविंद केजरीवाल।

सीएम ने कहा था- पंजाब हीरो, AAP को 13-0
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर बीते दिन पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। उनके शब्द थे- पंजाब हीरो, AAP को 13-0। पंजाब में आम आदमी पार्टी 13-0 से इस लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी। इससे पहले भी सीएम मान पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर चुके हैं।

PPCC नेता भी गठजोड़ के हक में नहीं
वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में कांग्रेस भी इस गठजोड़ के हक में नहीं है। बीते दो सालों से लगातार जिस तरह कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जेल में भेजा गया है, PPCC के सीनियर नेता इसके हक में नहीं हैं। पूरी PPCC में पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एकमात्र नेता हैं, जो AAP के साथ गठजोड़ का समर्थन कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.