पंजाब पुलिस के 2 अफसरों को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया; 25 मुलाजिमों को सम्मानित करेगी केंद्र सरकार

चंडीगढ़. 26 जनवरी को पंजाब पुलिस के 25 मुलाजिम व अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसमें 8 पुलिस मुलाजिमों को गैलेंट्री अवॉर्ड, जबकि दो अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल व 15 को मेरिटोरियस सेवाओं के पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इन सम्मानित होने वाले अधिकारियों में गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले 5 अफसर भी शामिल हैं। इनमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी विक्रम बराड़ को चौथी बार राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस मुलाजिम सम्मानित होंगे।
गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस मुलाजिम सम्मानित होंगे।

अन्य पुलिस मुलाजिमों के लिए यह प्रेरणा से कम नहीं : DGP
पिछले साल मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में शामिल मन्नू व रूपा के एनकाउंटर के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया था। पंजाब DGP गौरव यादव ने इन सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य पुलिस मुलाजिमों के लिए यह प्रेरणा से कम नहीं हैं। पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

यह अधिकारी होंगे सम्मानित…

पंजाब पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी।
पंजाब पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.