भाजपा चुनाव समिति में MP के 35 उम्मीदवारों पर सहमति:छिंदवाड़ा में कमलनाथ से चुनाव लड़ेंगे बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सामने अंबरीश शर्मा

0 990,837

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में मप्र की दूसरी सूची पर लगभग सहमति बन गई है। इसमें 35 नाम हो सकते हैं। छतरपुर की राजनगर सीट से घासीलाल, छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू का नाम लगभग तय है। छिंदवाड़ा सीट से अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ विधायक हैं।

तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) से सांसद राव उदयप्रताप सिंह का नाम आया है, लेकिन यह नाम दूसरी सूची में रखा जाए या नहीं, यह बाद में तय होगा। सैलाना से संगीता चारेल है, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा और लहार से अंबरीश शर्मा पर पार्टी फिर से भरोसा दिखाने जा रही है। लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह विधायक हैं।

भितरवार से कौशल शर्मा व मोहन सिंह राठौड़ का नाम आगे है। राजगढ़ से अमर सिंह यादव या प्रताप मंडलोई का नाम है। प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा, राजगढ़, धार और झाबुआ की सीटों पर बात हुई है।

दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक बुधवार देर रात तक चली। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके अलावाराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, कैलाश विजयवर्गीय व नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे।

बीजेपी विशेष रणनीति के तहत बीते विधानसभा चुनाव में हारी 103 सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है। पार्टी ने ऐसी सीटों पर 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब बाकी 64 सीटों पर नाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देवेंद्र फणनवीस ने फूल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देवेंद्र फणनवीस ने फूल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

https://x.com/ANI/status/1701995328080355584?s=20

  • खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी (दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम की पसंद) और अंशुल तिवारी (नरेंद्र सिंह, विजयवर्गीय व हितानंद के करीबी) में से एक नाम तय हो सकता है।
  • नरसिंहगढ़ से राजवर्धन सिंह और बड़नगर से मुकेश पंडया का नाम है। उज्जैन से अनिल जैन कालूखेड़ा के नाम पर सहमति बाकी है।
  • कालापीपल सीट में घनश्याम चंद्रवंशी का नाम था, लेकिन स्थानीय नेता के विरोध के बाद खाती समाज के राकेश वर्मा का नाम आगे आया है।
  • सारंगपुर में रामलाल घटक और गौतम टेटवाल के साथ मोहन सोलंकी का नाम विचार के लिए रखा गया है।
  • ब्यावरा में जगदीश पंवार, रामनारायण दांगी व नारायण सिंह पंवार और नागदा-खाचरोद सीट पर दिलीप शेखावत, मोती सिंह और तेज बहादुर के नाम हैं। इनमें से एक नाम पर सहमति बनानी है।
  • उज्जैन-उत्तर सीट में अनिल जैन कालूहेड़ा (कोषाध्यक्ष) प्रबल दावेदार हैं।
  • बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस के नाम पर बात हुई। यहां से हर्ष सिंह भी दावेदार हैं।
  • थांदला से कल सिंह भाबर, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया, देपालपुर से मनोज पटेल का नाम आगे है।
तस्वीर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा को चर्चा करते हुए दिख रहे हैं।
तस्वीर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा को चर्चा करते हुए दिख रहे हैं।

कई सीटों पर अलग से चर्चा

प्रारंभिक तौर पर कुछ सीटों पर अलग से बात हुई है, जिनमें सेवड़ा से प्रदीप अग्रवाल या कालीचरण कुशवाहा, डबरा से इमरती देवी, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल के नाम पर बात हुई है। डिंडोरी सीट पर अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश धूमकेटी, गजेंद्र करचाम पर विचार हुआ।

https://x.com/ANI/status/1702020034602877370?s=20

नड्‌डा के घर बैठक में बना 50 सीटों पर पैनल

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, अमित शाह, बीएल संतोष के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और हितानंद शर्मा की बैठक में करीब 50 सीटों पर नामों का पैनल बनाया गया था। इसमें शामिल नामों पर ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की गई।

पीएम मोदी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.