नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज:57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, दिल्ली-राजस्थान-UP की सीमाएं सील; मस्जिदों से अपील-घरों में ही रहें मुस्लिम

0 996,817

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आह्वान पर आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा की परमिशन नहीं दी है। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पूरे नूंह में धारा 144 लगी है।

हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं। हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और UP से लगते बॉर्डर भी सील हैं।

बॉर्डर एरिया में भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद रखे गए हैं। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक के लिए बैन लगा रखा है।

इस बार मुस्लिम समुदाय भी सावधानी बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।

ये तस्वीर नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर की है, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है।
ये तस्वीर नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर की है, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है।
संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखने के साथ-साथ जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है।
संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखने के साथ-साथ जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के चलते मुख्य रोड पर बनी दुकानें बंद पड़ी हैं।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के चलते मुख्य रोड पर बनी दुकानें बंद पड़ी हैं।

सबसे पहले जानिए यात्रा का शेड्यूल
VHP ने आज की ब्रजमंडल यात्रा का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक सुबह 11 बजे नूंह के नल्हड़ गांव स्थित ऐतिहासिक नलहरेश्वर महादेव मंदिर से जलाभिषेक के साथ यात्रा शुरू होगी। यहां से यात्रा नूंह शहर होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी और फिर सिंगार गांव तक जाएगी। यात्रा का समापन सिंगार गांव में ही होगी। इस दौरान नलहरेश्वर मंदिर और फिरोजपुर झिरका व सिंगार गांव के मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम होगा।

पुलिस ने कहा कि VHP के यात्रा के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है।

VHP नेता आलोक कुमार ने कहा कि मेवात का इलाका संवेदनशील है इसलिए हम 31 जुलाई को हिंसा की वजह से अधूरी रह गई यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो यात्रा बीच में छूट गई थी, उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है और आज, यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है।

CM-विहिप आमने-सामने
हरियाणा के CM मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेता इस यात्रा को लेकर आमने-सामने हैं। CM ने यात्रा से एक दिन पहले, रविवार को कहा था कि नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई। यहां एक महीना पहले ही हिंसक घटना हुई और उसे लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। CM ने लोगों से अपील की थी कि वह नूंह न जाकर अपने नजदीकी मंदिर में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम करें।

CM के इस बयान के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दोटूक कहा कि 28 अगस्त की सुबह 11 बजे नूंह के नलहरेश्वर मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता।

नूंह में ड्रोन से नजर
हिंदू संगठनों के दोबारा यात्रा निकालने पर अड़े रहने के बाद नूंह समेत पूरे हरियाणा में पुलिस हाई-अलर्ट पर है। नूंह में पुलिस संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। नूंह के DSP (हेडक्वार्टर) सुरेंद्र के अनुसार, पुलिस हर एहतियात बरत रही है ताकि शांति-व्यवस्था बनी रहे।

57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट
पुलिस-प्रशासन ने नूंह जिले की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। नूंह के DC धीरेंद्र खड़गटा और SP नरेंद्र बिजारणिया के साथ सरकार के कई आला अधिकारी नूंह में कैंप कर रहे हैं। इनमें फरीदाबाद के डिवीजनल कमिश्नर के अलावा ADGP ममता सिंह व नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी शामिल हैं। ममता सिंह तो 31 जुलाई से ही नूंह में डटी हुई हैं।

आज स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद
नूंह जिले में आज सभी स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। बैंक भी बंद रहेंगे। नूंह के DC धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि यात्रा की वजह से सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया है। जिले के सभी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के अलावा RAF और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं। रविवार शाम को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया।

Nuh Rally LIVE Updates: VHP Plans To Go Ahead With 'Shobha Yatra' Today; Schools, Banks Shut in Haryana Dist - News18

DGP-CID चीफ के साथ CM की मीटिंग
नूंह में दोबारा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद CM मनोहर लाल ने रविवार सुबह ही चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर और CID चीफ ADGP आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे लंबी मीटिंग की। इसमें नूंह के ताजा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई।

A deserted street in Nuh, Haryana

दरअसल 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल न होने को लेकर सवाल खड़े हुए थे। CID के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था, मगर पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला। उसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृहसचिव को इंस्पेक्टर के दावे की जांच के आदेश भी दिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.