जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF जवान ने फायरिंग की:ASI समेत 4 लोगों की मौत; महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

0 999,207

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग कर दी। इसमें RPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और 3 यात्रियों की मौत हो गई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने पहले एस्कॉर्ट ड्यूटी इंचार्ज टीका राम मीना पर गोली चलाई। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
घटना महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह लगभग 5 बजे हुई। आरोपी जवान दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया। पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि आरोपी जवान को उसके हथियार के साथ पकड़ लिया गया है। पुलिस जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन लेकर गई है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.