आज पंजाब कैबिनेट मीटिंग:सचिवालय में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू इकट्‌ठे होंगे मंत्री; बाढ़ समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

0 1,000,110

चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय में होगी। सुबह साढ़े 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पंजाब संबंधी कई अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

विशेष तौर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत कार्यों पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पहले कैबिनेट मीटिंग 27 जुलाई को की जानी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते मीटिंग आज 29 जुलाई को करने का फैसला लिया गया।

कैबिनेट मीटिंग के संबंध में जारी नोटिस की कॉपी।
कैबिनेट मीटिंग के संबंध में जारी नोटिस की कॉपी।

मुख्यमंत्री कर चुके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
CM पंजाब भगवंत मान समेत सभी कैबिनेट मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। लोगों के ठहराव समेत खान-पान और दवाइयों का प्रबंध किया जा रहा है। CM मान स्वयं भी कई जगहों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों से मिले हैं, लेकिन कई गांवों में जलभराव होने से अभी भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चलाए जाने संबंधी मंथन किया जाएगा।

गवर्नर ने पास नहीं किए बिल
पंजाब सरकार विधानसभा में पारित बिल पास कराने के लिए गवर्नर पुरोहित के पास भेज चुकी है, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी बिल पास करने की बजाय गवर्नर विधानसभा सेशन और उसमें हुई कार्रवाई को गैर कानूनी बता चुके हैं। CM मान भी अपने जवाब में साफ कर चुके हैं कि बिल पास जरूर होंगे, बस थोड़ा इंतजार करना होगा। गवर्नर और CM मान के बीच इस मुद्दे पर काफी खींचतान हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.