बठिंडा.पीआरटीसी बठिंडा ने आम पब्लिक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बठिंडा डिपो से राज्य के विभिन्न रूटों से गंतव्य तक पहुंचने वाली सरकारी बसों का शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि बठिंडा शहर से राज्य के अलग अलग जिलों के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला, देहरादून, ऋषिकेश, बडू साहिब, शिमला, ज्वालाजी, धर्मशाला, हरिद्वार, जम्मू-कटड़ा, गंगानगर, सूरतगढ़ के लिए बसें चलती हैं। इसके अलावा बठिंडा बस स्टेंड से लोकल रुटों पर चलने वाली बसें तथा सिटी बस के विभिन्न रुटों बारे भी जानकारी दी गई है।
बता दें कि बठिंडा से डबवाली, मानसा, मलोट, रामा, तलवंडी, मुक्तसर, भक्ता आदि रूटों पर भी बसें चलती हैं। बठिंडा पीआरटीसी डिपो में करीब 200 बसें हैं। डिपो में रोजाना 45 से 48 लाख रुपये का रेवेन्यू जनरेट होता है। बठिंडा बस स्टेंड से प्रतिदिन 25 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।
इसमें से करीब 40 फीसद महिला यात्री हैं।
बठिंडा-चंडीगढ़ 43 (वाया- रामपुरा, संगरूर, पटियाला) भटिंडा : 4:20, 5:40, 6:06 एसी, 7:50, 9:20 एसी, 9:50, 10:55, 12:00, 12:19 एसी, 13:18 एसी, 15:38, 17 : 00, 17:30, 18:05, 19:30 वापसी : 3:40, 4:20, 5:17, 6:34, 6:59, 10:30, 11:10, 12:10, 13:20, 13:40 एसी, 15:30, 15:40 एसी, 17:40 एसी, 18:10, 19:00 एसी, 20:00 .बठिंडा-चंडीगढ़ 43 (वाया- मौड़, मानसा, सुनाम पटियाला) भटिंडा : 4:50, 5:50, 6:15, 6:30, 8:18, 10:42, 12:40, 14:37 वापसी : 6:20, 10:20, 10:58, 11:40, 12:20, 12:50, 13:20, 15:15 और 18:00 (शाम तक) .
बठिंडा – श्री अमृतसर साहिब (वाया जैतो, कोट, फरीदकोट, हरिके, तरनतारन) भटिंडा : 4:40, 5:10, 5:25, 5:40, 6:13, 7:30, 8:16, 9:19, 11:52 वापसी : 5:28, 8:38, 9:56, 10:20, 10:39, 12:57, 13:49, 14:09, 14:31, 16:20, 16:37, 19:50 .डबवाली – बठिंडा -श्री अमृतसर साहिब (वाया- जैतो, कोट, फरीदकोट, हरिके, तरनतारन) डबवाली : 8:00, 9:55, 11:55 और 19:30 बठिंडा : 9:25, 11:12, 13:22 और 20:40 .डबवाली – चंडीगढ़ 43 (वाया बठिंडा, रामपुरा, संगरूर, पटियाला) डबवाली : 4:20, बठिंडा: 5:20, वापसी : 11:30 .बठिंडा – लुधियाना – गढ़शंकर (वाया-रामपुरा, बरनाला, नवाशहर) बठिंडा : 06:03, वापसी : 13:13 .अरनिवाला – बठिंडा – पटियाला (वाया-मलोट, रामपुरा, संगरूर) अरनीवाला : 04:30, बठिंडा: 06:38, वापसी: 10:38 .
बठिंडा – मोहाली (वाया- संगरूर, पटियाला) भटिंडा : 04:40, वापसी: 12:00 . बठिंडा – अंबाला कैंट (वाया रामपुरा, संगरूर, पटियाला) भटिंडा: 08:39, वापसी: 14:16 . बठिंडा – गुरदासपुर (वाया फरीदकोट, अमृतसर, बटाला) भटिंडा: 06:13, वापसी: 13:53 .बठिंडा – हिसार (वाया-डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद) बठिंडा : 7:30, वापसी : 12:10 .सरदूलगढ़-बठिंडा-नंगल डैम (वाया-तलवंडी साबो, रामपुरा, बरनाला, लुधियाना, मोरिंडा, रोपड़) सरदूलगढ़: 7:45, बठिंडा: 11:14, वापसी: 5:15 .
डबवाली-बठिंडा-आनंदपु र साहिब (वाया-बठिंडा, बरनाला, लुधियाना) डबवाली : 7:20, 8:14, भटिंडा : 8:34, 10:55, वापसी : 5:55, 8:20 .सूरतगढ़ – बठिंडा – लुधियाना (वाया-हनुमानगढ़, संगरिया, डबवाली, बरनाला) सूरतगढ़ : 5:50 और 12:50, बठिंडा : 10:12 और 20:00 .बठिंडा – सूरतगढ़ (सूरतगढ़) (वाया- डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा) बठिंडा : 8:20 और 13:57 .बालियांवाली – अमृतसर (वाया-भुच्चो, नथाना, मोगा, हरिके, तरनतारन) प्रस्थान: 6:00, वापसी: 12:13 .बठिंडा – पिहोवा बठिंडा : सुबह 5:50 (वाया-मानसा सुनाम / वापसी : दोपहर 12:30 बजे 6:22 वा. रामपुरा संगरूर / वापसी : 12:50 .मानसा-बठिंडा-जलालाबा द (वाया-मौड़, दोदा, मुक्तसर साहिब) मानसा: 6:15, बठिंडा: 8:25, वापसी: 11:30 .बठिंडा – सरदूलगढ़ (वाया- तलवंडी साबो दमदमा साहिब) बठिंडा : 6:30,7:22, 8:53, 9:59,10:50, 11:30, 12:51,14:07,14:25, 16:00, 16:25,17:13 और 18:15 रिटर्न: 5:15, 6:40, 7:45, 7:54, 9:08, 11:18, 12:32, 13:03, 13:55 और 17:10 .बठिंडा – मोगा (वाया-भुच्चो, नथाना, भक्ता) बठिंडा : 5:40, 7:21, 8:15, 14:25 और 15:25 वापसी: 7:00, 7:30, 10:50, 12:00 और 17:02 .
बठिंडा – पटियाला (वाया- मौड़, मानसा, सुनाम, भवानीगढ़) बठिंड : 6:40, 7:22, 9:03, 9:45 और 10:49 वापसी: 11:40, 14:26, 15:27 और 16:35 .मलोट – बठिंडा – चंडीगढ़ (वाया- रामपुरा, संगरूर, पटियाला) मलोट: 3:50 और 8:03, बठिंडा: 5:00 और 10:19 वापसी: 16:00 और 16:20 .लंबी – बठिंडा – चंडीगढ़ ( बादल, घुद्धा, मौड़, मानसा, सुनाम, पटियाला) लंबी : 05:00, बठिंडा: 06:30, वापसी: 12:50 लंबी – बठिंडा – अमृतसर (वाया- बादल, घुद्दा, फरीदकोट, हरिके) लंबी : 07:20, भटिंडा : 09:19, वापसी : 14:09 लंबी – बठिंडा – लुधियाना (बादल, रामपुरा, बरनाला, रायकोट) लंबी: 5:50,
बठिंडा: 8:00, वापसी: 12:42 .रामा मंडी – चंडीगढ़ (वाया- तलवंडी साबो, मानसा, सुनाम, पटियाला) प्रस्थान: 05:00, वापसी: 13:20 बठिंडा – गंगानगर (वाया- गिद्दड़बाहा, मलोट, अबोहर) बठिंडा: 5:15, 6:50, 9:20 और 13:35 वापसी : 9:00, 9:08,13.33 और 14:42 .दोदा – बठिंडा – मलेरकोटला (वाया-मौड़, मानसा, सुनाम, संगरूर, धुरी) दोदा : 7:10, बठिंडा : 8:40, वापसी : 13:46 दोदा – बठिंडा – सुनाम (वाया-मौड़, मानसा, भीखी) दोदा : 7:06, बठिंडा : 9:21, वापसी : 12:40 .जैतो – बठिंडा – मलेरकोटला (वाया-मौड़, मानसा, सुनाम, संगरूर, धुरी) जैतो: 5:40, बठिंडा: 6:52, वापसी: 12:40
बठिंडा – होशियारपुर (वाया भक्ता, मोगा, धर्मकोट, जालंधर) बठिंडा: 05:40, वापसी: 11:50 .मलोट – बठिंडा – दिल्ली (वाया डबवाली, सरसा, हिसार, रोहतक) मलोट: 06:38, बठिंडा: 8:30, दिल्ली से वापसी: 7:29 .बठिंडा – देहरादून (वाया संगरूर, पटियाला, अंबाला कैंट) बठिंडा : 7:36, वापसी: 06:00 .बठिंडा – ऋषिकेश (वाया संगरूर, पटियाला, अंबाला कैंट) बठिंडा: 10:47,
वापसी: 07:40 .बठिंडा – बडू साहिब (वाया मानसा, सुनाम, पटियाला, चंडीगढ़) बठिंडा: 06:15, वापसी: 06:00 .बठिंडा – शिमला (वाया- संगरूर, पटियाला, चंडीगढ़, सोलन) बठिंडा : 07:01 और 10.01, वापसी : 08:20 और 08:30 .बठिंडा – ज्वालाजी (वाया बरनाला, लुधियाना, होशियारपुर, देहरा) बठिंडा : 08:57, वापसी : 04:40 .बठिंडा – धर्मशाला (वाया बरनाला, लुधियाना, होशियारपुर, देहरा) बठिंडा: 07:11, वापसी: 06:50 .बठिंडा – हरिद्वार (वाया मौड़, मानसा, सुनाम, पटियाला, अम्बाला कैंट) बठिंडा: 07:45, वापसी: 05:30 .बठिंडा – जम्मू कटड़ा (वाया फरीदकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट) बठिंडा: 05.10, वापसी: 05:50