पंजाब AAP विधायक अमित की ऑडियो रिलीज:सरपंच के पति ने की वायरल, कहा- 5 लाख दे दो, पेंडिंग काम हो ही जाएंगे
चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई के बाद क्लीन-चिट प्राप्त कर चुके विधायक अमित रतन की ऑडियो को शिकायतकर्ता प्रितपाल सिंह ने रिलीज कर दिया है। ऑडियो के बाद एक बार फिर AAP सरकार को विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि विधायक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
ਬਠਿੰਡਾ ਰਿਸ਼ਵਤ ਕਾਂਢ ਵਿੱਚ ਪੈਸੇ ਮੰਗਣ ਵੇਲੇ MLA ਕਹਿ ਰਿਹਾ ਹੈ “MP ਇਲੈਕਸ਼ਨ ਆ ਰਹੀ ਹੈ, ਸਾਡਾ ਸੰਘ ਘੁੱਟ ਜਾਣਾ, ਜੇ ਤਗੜੇ ਹੋਕੇ ਲੜਾਂਗੇ ਤਾਂ ਵੱਡੇ ਘਰ ਵਾਲਿਆਂ ਤੋਂ ਬਚਾ ਹੋ ਜਾਊ ਨਹੀਂ ਰਗੜੇ ਜਾਵਾਂਗੇ”
MLA ਦੀ ਗੱਲ ਦੀ ਜਾਂਚ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ, ਕੀ ਰਿਸ਼ਵਤ ਦਾ ਪੈਸਾ ਜਲੰਧਰ ਇਲੈਕਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਵਰਤਿਆ ਜਾਣਾ ਸੀ?@BhagwantMann pic.twitter.com/3rqumCjFAM
— Tractor2ਟਵਿੱਟਰ ਪੰਜਾਬ (@Tractor2twitr_P) February 18, 2023
गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।
गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।
गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।
All evidence against AAP MLA Amit Rattan out in open including recording of MLA asking for bribe, his presence in circuit house during Vigilance raid & exit from back gate captured on CCTV. Why @BhagwantMann & @ArvindKejriwal shielding the corrupt? Was money reaching them also? pic.twitter.com/bAXymWJq9i
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) February 17, 2023
पार्टी हाईकमान तक पैसा पहुंचाने के आरोप
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ट्वीट में कहा कि AAP विधायक अमित रतन के खिलाफ सभी सबूत सार्वजनिक हुए हैं। जिसमें विधायक द्वारा रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग, विजिलेंस रेड के दौरान सर्किट हाउस में उनकी उपस्थिति और सीसीटीवी में कैद पिछले गेट से बाहर निकलना शामिल है। क्यों भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं? क्या उन तक भी पैसा पहुंच रहा था?
Its a matter of record that tainted Aap Mla Kotfatta was expelled from SAD for complaints against him for duping people apart from other corrupt deeds in 2020.His track record proves his guilt in 4 lac scam so i urge @BhagwantMann to arrest him if they’re truly Kattar-Imandaar pic.twitter.com/7iiwwV9YZS
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) February 18, 2023
पार्टी टिकट बेचने के आरोप
कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने ट्वीट किया है। बताया गया है कि विधायक अमित रतन की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच एक गंभीर झगड़ा है। क्योंकि उन्होंने मोटी रकम देकर दिल्ली लॉबी से सीधा टिकट प्राप्त किया है। शिकायतकर्ता की तरफ से स्पष्ट बयान देने के बाद सरकार विधायक को गिरफ्तार कैसे नहीं कर सकती?
Vicious politics & honesty of @AAPPunjab leaders stand exposed! Despite evidence that proves AAP MLA @AmitKotfatta demanded a bribe of 5 lakh rupees, @AamAadmiParty is trying to shield its corrupt MLA. This is not the 'Badlaav' that @ArvindKejriwal & @BhagwantMann promised. pic.twitter.com/9Hu9o5WJB1
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) February 17, 2023
विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।
पार्टी टिकट बेचने के आरोप
कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने ट्वीट किया है। बताया गया है कि विधायक अमित रतन की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच एक गंभीर झगड़ा है। क्योंकि उन्होंने मोटी रकम देकर दिल्ली लॉबी से सीधा टिकट प्राप्त किया है। शिकायतकर्ता की तरफ से स्पष्ट बयान देने के बाद सरकार विधायक को गिरफ्तार कैसे नहीं कर सकती?
अमित रतन को बचाने का प्रयास
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबी बादल ने कहा कि AAP पंजाब की शातिर राजनीति और ईमानदारी नेता बेनकाब। सबूत के बावजूद आप विधायक अमित कोटफत्ता को निर्दोष साबित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी विधायक ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। AAP अपने भ्रष्ट विधायक को बचाने की कोशिश कर रही है।
रिकार्ड ऑडियो के अंश
विधायक- आप शाम को 5 लाख करवा दो।
प्रितपाल- लंबा नहीं, दो दिन का समय तो दे दो।
विधायक- ना… काम में कोई अड़चन तो नहीं। 18 लाख बाद में भी हो सकते हैं।
प्रितपाल – 18 लाख की बात नहीं है। आप 5 भी ले लो, लेकिन दो दिन का समय तो दो।
विधायक- काम में कोई दिक्कत तो नहीं ना।
प्रितपाल- कोई दिक्कत नहीं। मैं नहीं बोल रहा 18 की अभी करवा दो। पांच आप अभी ले लो, लेकिन 18 लाख भी करवा दो।
विधायक- काम का कोई शोर तो नहीं है।
प्रितपाल- कोई शोर नहीं है। आज सेक्रेटरी ने भी आना है। शायद कुछ पैसे देकर भी जाए। मेरे से मंगलवार 5 ले लो पूरा।
विधायक- नहीं आज ही करवा दो।
प्रितपाल- ऐसा कर लो आज शाम को दो ले लो, बाकी तीन मंगलवार के बाद दे दूंगा।
विधायक- तीन करवा दो।
प्रितपाल- दो तो कर ही दूंगा।
विधायक किसी करीबी से बात करते हुए- अगर तुम्हें वहां से पैसे आते हैं तो उसमें से रखवा लेना। नहीं तो मंगलवार 3 लाख पकड़ लेना।
विधायक प्रितपाल से– पेंडिंग काम हो ही जाने हैं।
प्रितपाल- हांजी, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। आप बीडीपीओ को बोलोगे तो हो ही जाएगा।