तलवंडी साबो के डाक्टर दिनेश बंसल पर जानलेवा हमला करने वाले दो गुर्गो सहित सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-सातों आरोपी मन्ना गैंग के सदस्य- वारदात का मास्टमाइंड एवं गैंगस्टर मन्ना का रिश्तेदार प्रदीप मुख्य आरोपी

0 990,029

बठिंडा . तलवंडी साबो में शनिवार देर रात को डाक्टर दिनेश बंसल पर उसके कलीनिक में घुसकर गोलियां चलाने वाले दो युवकों समेत सात आरोपियों को पुलिस ने रविवार देर रात को तलवंडी से सर्च अभियान दौरान गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक 315 बोर 12 बोर के हथियार समेत डस्टर गाडी को बरामद किया है। पकडे गए सातों आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड एवं मनप्रीत मन्ना गिरोह के सदस्य बताए जा रहे है। आरोपियों में शामिल प्रदीप सिंह जोकि उक्त वारदात का मास्टमाइंड है और मन्ना का नजदीकी रिश्तेदार भी है।

गिरफ्तार किए लोगों में प्रदीप सिंह निवासी मौड़ रोड फैक्ट्री के पास तलवंडी साबों बठिंडा (उम्र 18 वर्ष), दविंदर सिंह उर्फ ​​हैप्पी बराड़ निवासी गांव महिमा सरजा जिला बठिंडा हल आबाद मौड़ आर्ट फैक्ट्री के पास तलवंडी साबो जिला बठिंडा (उम्र 25 वर्ष), परमवीर सिंह उर्फ ​​परम निवासी गांव गुटवाली हाल आबाद गली नंबर 14 भाई अचल सिंह कॉलोनी तलवंडी साबो जिला बठिंडा (उम्र 22 वर्ष), सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​चीना निवासी संगत रोड अतर सिंह नगर तलवंडी साबो जिला बठिंडा (उम्र-24 वर्ष), गुरतेज सिंह उर्फ ​​मन्ना निवासी मस्तुआना रोड दिहारा वाला मोहल्ला तलवंडी साबो जिला बठिंडा (उम्र 22 वर्ष), बलविंदर सिंह उर्फ ​​बब्बू निवासी डेरा वाली गली पुराना बाजार सरदूलगढ़ जिला मानसा (उम्र-33 वर्ष), बीनू सिंह निवासी तलवंडी साबो जिला बठिंडा (उम्र-24 वर्ष) शामिल है। आईजी बठिंडा जोन एसपीएस परमार व एसएसपी बठिंडा जे. एलेनचेनियन ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गत दिवस बठिंडा के तलवंडी साबों क्षेत्र में राज नर्सिंग होम में डा. दिनेश बांसल से तीन लाख रुपए की फिरोती मांगी गई थी।

इसमें दो आरोपियों ने क्लीनिक में दाखिल होकर डाक्टर दिनेश को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद पुलिस सीए स्टाफ 1 व सीए-2 बठिंडा की टीमों मे आरोपियों की तलाश के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी थी तभी तलवंडी साब से ग्राम गुरुसर लिंक रोड पर एक युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तलवंडी साबो निवासी मलकीत सिंह घायल हो गया जबकि दविंदर सिंह हैप्पी बराड़ मौके से फरार होने में सफल हो गया। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चला दूसरे आरोपी दविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह थाना प्रभारी तलवंडी साबों की तरफ से मौड़-तलवंडी साबों रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर गाड़ी को शक के आधार पर रोका तो उसमें प्रदीप सिंह, चीना, मन्ना, परम वासी तलवंडी साबों सवार थे। वही बब्बू वासी जस्सी चौक भी उनके साथ था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें प्रदीप सिंह के पास 315 बोर की पिस्तोल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच के दौरान सामने आया कि इन लोगों ने डाक्टर दिनेश बांसल से तीन लाख रुपए की फिरोती मांगी थी व नहीं देने पर उक्त लोगों ने क्लीनिक में दाखिल होकर फायर कर दिए। पुलिस ने पूरे मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास एक पिस्तोल 12 बोर, चार चले हुए असले के खोल, 12 बोर के 6 जिंदा कारतूस, एक 315 बोर की पिस्तोल व 3 जिंदा कारतूस, एक डस्टर गाड़ी जब्त की है। जांच के दौरान सामने आया कि प्रदीप सिंह के खिलाफ तीन मामले, दविंदर सिंह के खिलाफ पांच मामले, परमवीर सिंह के खिलाफ दो केस, सुखप्रीत सिंह के खिलाफ दो केस, गुरभेज सिंह के खिलाफ एक केस, बलविंदर सिंह के खिलाफ एक केस व बिनू सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश, लूटपाट सहित विभिन्न आपराधिक मामले पहले भी तलवंडी साबों थाना में दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप सिंह ने अपने रिश्तेदार गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना के कहने पर ही डाक्टर दिनेश से फिरौती लेने के लिए बीनू सिंह निवासी रमदासिया मोहल्ला तलवंडी साबो, दविंदर सिंह उर्फ हैप्पी बराड निवासी गांव महमा सर्जा को क्लीनिक में भेजा था। जहां पर दविंदर सिह ने डाक्टर दिनेश बंसल की सबसे पहले प्रदीप सिंह से फोन पर फिरौती संबंधी बातचीत करवाई, फोन सुनने के बाद डाक्टर ने फिरौती देने से इंकार कर दिया और दविंदर सिंह को पकड लिया।जिसके बाद बीनू सिंह ने अपने साथी को छुडवाने के लिए डाक्टर पर 315 बोर के हथियार से दो फायर कर दिया। जिनमें से एक फायर फर्श पर तो दूसरा डाक्टर की जांघ पर लगा। गोलियों की आवाज सुनने के बाद क्लनिक में उपस्थित स्टाफ डाक्टर के कमरे में आया तो आरोपी हथियार लहराते हुए क्लीनिक के बाहर खडे अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.