यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE सरकार ने देश में ट्रेड को बढ़ावा देने के लिहाज से एक बड़ा फैसला किया है। इसके मुताबिक, ऐसे सरकारी कर्मचारी जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वो एक साल की छुट्टी ले सकेंगे। उन्हें आधी सैलरी मिलती रहेगी।
यह कॉन्सेप्ट सबसे पहले UAE के वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने जुलाई में पेश किया था। इसका मकसद यह है कि UAE के निवासी बजाए सरकारी नौकरी करने के बिजनेस में हाथ आजमाएं ताकि मुल्क में दूसरे लोगों को जॉब मिल सकें और इसका फायदा इकोनॉमी को हो।
दुनिया में इस तरह की पहली पहल
‘खलीज टाइम्स’ और UAE की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा- दुनिया में इस तरह की कोई पहल शायद पहले किसी देश ने नहीं की। शेख मोहम्मद चाहते हैं कि UAE की यंग जेनरेशन सरकार की कॉमर्शियल बेनिफिट स्कीम्स का फायदा उठाएं।
सरकार ने साफ किया है कि जो कर्मचारी बिजनेस शुरू करने के लिए एक साल की छुट्टी लेंगे, उन्हें इस दौरान आधी सैलरी मिलती रहेगी। लीव देने या न देने का फैसला उस डिपार्टमेंट का चीफ करेगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। लीव अप्लाई करने के लिए एक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। फिलहाल सिर्फ सेंट्रल गवर्नमेंट के एम्पलॉईज ही अप्लाई कर सकेंगे।
सेल्फ इम्पलॉईमेंट पर फोकस
UAE सरकार में गवर्नमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स की एक्टिंग डायरेक्टर लैला ओबैद अल सुवैदी ने कहा- यह हमारी सरकार का फ्यूचर विजन है। हम चाहते हैं कि इन छुट्टियों का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी सेल्फ इम्पलॉईमेंट के लिए करें। हमारी लीडरशिप चाहती है कि UAE के नौजवान भी वर्ल्ड एन्टरप्रेन्योरशिप के लिए तैयार हो सकें।
UAE सरकार ने इस पहल में फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और दूसरे डिपार्टमेंट को शामिल किया है और इसके लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाया है।
2022 में भी दिया था तोहफा
- UAE सरकार ने 2022 की शुरुआत में भी कर्मचारियों को तोहफा दिया था। 1 जनवरी 2022 से यहां हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन काम का नियम लागू कर दिया गया। बाकी ढाई दिन छुट्टी होगी। UAE सरकार ने इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था।
- UAE दुनिया का पहला देश है, जहां वीकली वर्किंग ऑवर्स यानी सप्ताह में काम के दिन कम किए गए हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों में फाइव डे वर्किंग वीक कल्चर है। वर्किंग कैलेंडर 1 जनवरी 2022 से लागू करने का प्लान इसलिए बनाया गया ताकि इसे लागू करने में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। UAE में कर्मचारियों के लिए जिस तरह के नियम हैं, उनके आधार पर यह माना जा रहा है कि जल्द ही देश का निजी सेक्टर भी इसी तरह के कदम उठाएगा।
- शुक्रवार को आधा दिन काम यानी हाफ-डे वर्किंग रहेगी। शनिवार और रविवार को पूरी तरह छुट्टी रहेगी। आदेश के मुताबिक, शुक्रवार को कर्मचारी अगर वर्क फ्रॉम होम चाहते हैं तो उन्हें इसकी मंजूरी रहेगी। दुबई और अबुधाबी में सरकार के इस ऐलान से कर्मचारी काफी खुश हैं। 1971 से 1999 तक देश में 6 दिन काम होता था। 1999 में इसे बदलकर पांच दिन और अब साढ़े चार दिन किया गया है।