बठिंडा महानगर में खुला मालवा क्षेत्र का पहला लाइव इजी लॉन्ड्री वॉश

0 999,030

बठिंडा : महानगर में ट्राई सिटी की तज पर मालवा का पहला लाइव इजी लॉन्ड्री वॉश का उद्घाटन स्थित घोड़े वाले चौक पर किया गया। इस मौके विश्व के बेस्ट लॉन्ड्री मशीन एंड टैक्सटाइल इक्यूमेंटस फैबकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव आर्य ने खास तौर पर उपस्थित रहे है और इजी लॉन्ड्री का रिबन कट कर ग्रैंड ओपनिंग की। इस मौके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने फैबकेयर के मिशन और विज़न को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि तेजी से बदलते बाजार में जहां कस्टमर्स की उम्मीदें हर दिन बढ़ रही हैं, वहां कस्टमर्स और बाजार नेटवर्क के साथ मिलकर काम करने से फेबकेयर को कस्टमर्स की को समझने में मदद मिली है। कस्टसर्म की जरूरतों को बारिकी से समझने के बाद लॉन्ड्रमेट और हाइक्लिनिंग चेन में फैबकेयर ने विश्व स्तर पर अपना कब्जा कर रखा है। इसके अलावा इजी लॉन्ड्री के फाउंडर पवन कुमार ने बताया कि ट्राइसिटी की नजर पर ही इजी लॉन्ड्री का निर्माण किया गया हैं। जिसमें कस्टमर्स की जरूरतों को देखने और समझने के बाद उन्हें लाइव लॉन्ड्री वॉश करके दी जाएगी। पवन कुमार ने बताया कि कस्टमर्स को अक्सर शिकायतें रहती है कि उनके कपड़े ठीक ढंग से नहीं धुलते, जिसकी वजह उनके कपड़ों में जर्मस रह जाते हैं। ऐसे में अब कटसर्मस को किसी भी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और वे अपनी लॉन्ड्री को लाइव वॉश होते हुए देखगे, जिससे कस्टर्मस और इजी लॉन्ड्री में एक विश्वास की कड़ी बनेगी। पवन कुमार ने बताया कि महानगर में बढ़ते कमशयलस सेक्टर को देखते हुए ही लाइव लॉन्ड्री कंसेप्ट को महानगर में लगाया गया है और इजी लॉन्ड्री कस्मर्स की जरूरतों को देखते उनके बजट पर ही उन्हें वॉश और ड्राक्लिंग की सर्विस के साथ-साथ पिक एंड ड्राप की सुविधा भी मुहैया करवाएगें। इसके साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.