पंजाब में हाईवे पर ट्राला पलटा, 3 की मौत:बजरी ले जा रहे वाहन की चपेट में आईं 2 कारें, एक में बैठे सभी लोगों की जान गई

0 999,018

पंजाब के जालंधर में ट्राला पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है, यह कब हुआ, अभी पता नहीं चला है। घटना जालंधर के माहिलपुर चौक की है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।

वीडियो में दिख रहा है कि हाईवे पर आ रहा ट्राला अचानक एक मोड़ के पास टर्न लेता है। बजरी भरी होने के कारण संतुलन खोता है और पलट जाता है। सामने की तरफ से आ रही दो कारें चपेट में आ जाती हैं।

एक कार ट्राला के नीचे दबी, दूसरी में सवार सभी बचे

ट्राला के नीचे से निकाली गई कार जिसमें मां-बाप और बेटा तीनों की दबने से मौत हो गई
ट्राला के नीचे से निकाली गई कार जिसमें मां-बाप और बेटा तीनों की दबने से मौत हो गई

हादसे में एक कार (पीबी-06एबी-1297) में सवार माता-पिता और उनके बेटे की दबने से मौत हो गई। दूसरी कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सारी घटना हाईवे पर लगे कैमरों में भी कैद हो गई। ट्राला का ड्राइवर मेजर सिंह हादसे के बाद फरार हो गया।

हादसे वाले पति-पत्नी बटाला से अपने बेटे के साथ गढ़शंकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। बहराम पुलिस ने ट्राला ड्राइवर मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ट्राला को जेसीबी मशीन से हटाया गया।
ट्राला को जेसीबी मशीन से हटाया गया।

पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन मंगवा कर कार में दबे तीन लोगों के शव बाहर निकाले गए। जेसीबी से ट्राला को खींच कर बंद प़ड़े हाईवे को खुलवाया। बहरहाल, पुलिस के मौके से फरार हुए ड्राइवर को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.