सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म:नेशनल हेराल्ड केस में पहले दिन 3 घंटे तक हुए सवाल, 25 जुलाई को फिर बुलाया

0 990,059

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की। सोनिया को फिर से पूछताछ के लिए 25 जुलाई को बुलाया गया है। आज सोनिया गांधी से भी लगभग वही सवाल पूछे गए जो ED अधिकारियों ने राहुल गांधी से पूछे थे। ED ने इसके लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से पूछताछ की सोनिया गांधी से पूछताछ अगुआई महिला अफसर मोनिका शर्मा ने की। वे ED कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पूछे गए कुछ सवाल….

  • आप यंग इंडिया की निर्देशक क्यों बनी
  • यंग इंडिया कम्पनी का क्या काम था
  • कांग्रेस और AJL के बीच किस प्रकार का लेन देन हुआ
  • क्या आपको ये पता था कि यंग इंडिया AJL का अधिग्रहण कर रही है
  • AJL के पास कुल कितनी सम्पत्ति देश भर में थी
  • AJL की सभी सम्पत्ति का क्या उपयोग किया जाता था

पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 75 कांग्रेसी सांसदों को पुलिस हिरासत में ले लिया। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, अजय माकन और पी चिदंबरम भी शामिल हैं। इनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी हिरासत में लिया गया।

सोनिया की हेल्थ को लेकर भी इंतजाम किए गए
इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत का भी खयाल रखा। उनके लिए एक मेडिकल ऑफिसर को दूसरे कमरे में बैठाया गया था। वहां प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सोनिया के वकीलों को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं दी गई।

अपडेट्स:

  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ये अन्याय चल रहा है और अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
  • हिरासत में लिए जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा- ‘लोकतंत्र में एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। उसके जवाब में हम अहिंसक तरीके से विरोध कर रहे हैं ये हमारा अधिकार है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है।’
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। ED घर जाकर भी सोनिया गांधी का बयान ले सकती थी, जैसा पहले भी होता आया है। लेकिन सरकार के कानून विपक्ष के लिए बदल जाते हैं।
  • विपक्ष ने कहा- सरकार जानबूझकर पार्टियों के बड़े नेताओं को निशाना बना रही है। मोदी सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। विपक्ष सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में तेजी लाएगा।

पहले भी तीन बार भेजा गया है समन
पहले भी ED सोनिया गांधी को समन भेज चुकी है, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोनिया ने ED से समय मांगा था। सोनिया गांधी इससे पहले ED की नोटिस पर 8 जून, 11 जून और 23 जून को नहीं पहुंची थी। कांग्रेस ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के समय को टालने की मांग की थी।

ED अधिकारियों ने तैयार की 50 सवालों की सूची
ED सूत्रों की मानें तो एजेंसी ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए दो असिस्टेंट डायरेक्टर और एक महिला असिस्टेंट डायरेक्टर की ड्यूटी लगाई है। सोनिया से ED ने पूछताछ के लिए 50 से अधिक सवाल तैयार किए हैं। राहुल गांधी से पूछताछ में सामने आई बातों को भी ED ने अपने सवाल में शामिल किया है।

ED की टीम राहुल से कर चुकी है 40 घंटे की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED 5 बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। अब सोनिया गांधी पेश होंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.