पंजाब के CM भगवंत मान गुरुवार को दूसरी बार दूल्हा बने। उन्होंने डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ सीएम आवास में फेरे लिए। अरविंद केजरीवाल ने पिता की तो राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं। शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा केजरीवाल का परिवार भी शामिल हुआ।
32 साल की गुरप्रीत भगवंत (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी। भगवंत की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी से उन्होंने 2015 में तलाक लिया था। पहली शादी से मान के 2 बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं और मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।
आनंदकारज के लिए जाते समय मान का मजाकिया अंदाज भी दिखा। असल में जब दुल्हन की बहनों ने उनका रास्ता रोका तो मान ने उन्हें अंगूठियां दी। इसके बाद मान ने रिबन काटने के लिए कैंची मांगी तो उनकी सालियों ने कहा कि वह नहीं लाए। इस पर मान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अपना इक्विपमेंट लेकर नहीं आए। हालांकि इसके बाद उन्हें कैंची दी गई और रिबन काटकर वह आनंदकारज के लिए आगे बढ़े।
डॉ. गुरप्रीत कौर मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा के वार्ड 5 स्थित तिलक कॉलोनी की रहने वाली हैं। उन्होंने अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है। वह अब राजपुरा में रहती हैं। परिवार की मानें तो गुरप्रीत के साथ भगवंत की बहन की अच्छी दोस्ती है।
राजनीति के चलते पहली पत्नी से तलाक
CM मान की पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से रिश्ते राजनीति की वजह से खराब हुए थे। 2014 में उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। तब उनकी पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने प्रचार भी किया था। हालांकि, अगले ही साल रिश्ते बिगड़ने लगे। CM मान का कहना था कि वह परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। परिवार और पंजाब में से उन्होंने पंजाब को चुना। जिसके बाद 2015 में उनका तलाक हो गया। पत्नी बेटा-बेटी को लेकर अमेरिका चली गई।
परिवार में 3 बहनें, गुरप्रीत सबसे छोटी
सीएम मान की पत्नी बन रहीं डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं। गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी माता राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं।
CM की दूसरी शादी पर अकाली दल का तंज:वादा दिल्ली मॉडल का किया और लागू इमरान वाला लाहौर मॉडल कर दिया
पंजाब के CM भगवंत मान की डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी पर भी अकाली दल तंज कसने से पीछे नहीं हटा। वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत चीमा ने इस बाबत ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि भगवंत मान ने वादा दिल्ली मॉडल का किया था और लागू इमरान वाला लाहौर मॉडल कर दिया। अप्रत्यक्ष तरीके से चीमा ने मान के पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के विवाहों के लिहाज से यह तंज कसा।
चीमा बोले- हमें नहीं बुलाया, इसका गिला
डॉ. दलजीत चीमा ने ‘आज मेरे यार की शादी है’ लिखकर ट्वीट की शुरूआत की। उन्होंने नवविवाहित जोड़े की सभी पंजाबियों को बधाई दी। परमात्मा के सिर पर मेहर भरा हाथ रखने की बात कहते हुए खुशियों की कामना की। फिर चीमा ने लिखा कि इस बात का गिला जरूर है कि हमें शादी में नहीं बुलाया।
मान ने अपने मंत्रियों-विधायकों को भी नहीं बुलाया
CM भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी सीमित मेहमानों के साथ हुई। जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए। राजनीति के लिहाज से पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हुए। केजरीवाल ने मान के पिता और चड्ढा ने भाई की भूमिका निभाई। इसमें मान सरकार के किसी मंत्री या विधायक को भी नहीं बुलाया गया। सोशल मीडिया के जरिए मंत्री मान को बधाई दे रहे हैं।