ब्रेकिंग न्यूज़:5G स्पैक्ट्रम नीलामी कैबिनेट से मंजूर, सर्विस अगले साल तक; यह 4G से 10 गुना तेज

0 999,229

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक, 72 गीगा हर्ट्स के स्पैक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी।

हालांकि, अभी देश में 5G सर्विस शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं, ऐसे में वह स्पेक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बुधवार केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई हैं। जहां 5G नीलामी के प्रस्ताव को मंजूदी दे दी गई है। दूर संचार विभाग ने 5G नीलामी के प्रस्ताव को रखा गया था, जिसे कैबिनेट ने 20 साल के लिए मंजूरी दे दी है। DoT के प्रस्ताव के मुताबिक भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी जुलाई 2022 में होगी।

इन फ्रिक्वेंसी बैंड की होगी नीलामी 

दूरसंचार विभाग की तरफ से 72.097.85 MHz स्पेक्ट्रम को जुलाई में नीलामी के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही दूरसंचार विभागव (DoT) की तरफ से कई अन्य फ्रिक्वेंसी बैंड को नीलामी के लिए पेश किय जाएगा। इसमें लो-फ्रिक्वेंससी बैंड्स 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz शामिल होंगे। साथ ही मिड बैंड्स 3300 MHz की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा हाई फ्रिक्वेंसी बैंड 26 GHz को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा।

4G के मुकाबले मिलेगी 10 गुना फास्ट स्पीड 

ऐसी उम्मीद है कि मिड और हाई फ्रिक्वेंसी बैंड्स को टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की तरफ से 5G टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विस के लिए रोलआउट किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि 5G सर्विस 4G के मुकाबले 10 गुना फास्ट होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.