एलन मस्क को चाहिए ट्विटर: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर, प्रति शेयर 54.20 डॉलर कैश पेमेंट को तैयार

0 999,183

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। जब मस्क ने कंपनी के शेयर खरीदना शुरू किया था उसकी तुलना में ये भाव 54% प्रीमियम पर है। मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी।

एलन मस्क ने कहा, ‘मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है, और मेरा मानना ​​​​है कि फ्री स्पीच एक फंक्शनिंग डेमोक्रेसी के लिए सामाजिक अनिवार्यता है। हालांकि, अपने निवेश के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि वर्तमान स्वरूप में कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।

एलन मस्क ने कहा- ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।
एलन मस्क ने कहा- ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।

इस वजह से मैं ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% ट्विटर खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। वहीं ये मेरे निवेश की सार्वजनिक घोषणा से एक दिन पहले की तुलना में 38% प्रीमियम। मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।’

प्री मार्केट में ट्विटर के शेयर में 18% की तेजी
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट ट्रेडिंग में करीब 18% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.10% बढ़कर 45.85 डॉलर पर बंद हुए थे। मस्क ने गुरुवार को एलन मस्क के पास फिलहाल ट्विटर की 9.2% की हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी। मस्क की 9.2% हिस्सेदारी की बात सामने आने के बाद उनके बोर्ड में शामिल होने की चर्चा भी हुई थी, लेकिन बाद उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था।

एडिट बटन को लेकर यूजर्स से किया था सवाल
बीते दिनों मस्क ने ट्विटर के फीचर को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं। एडिट फीचर का मतलब है कि आपने जो भी ट्वीट किया, उसे आप एडिट कर सकेंगे। मान लीजिए आपने कोई ट्वीट किया, लेकिन बाद में उस ट्वीट में कुछ करेक्शन या अपडेट करना चाहते हैं तो नए फीचर से आप ऐसा कर पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.