मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले- अपने फैसले मैं खुद लेता हूं, 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को देंगे बड़ी खुशखबरी

सीएम भगवंत मान ने 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान किया है। वह जालंधर में अपने पहले दौरे में बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न बस्तियों में आयोजित समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

0 999,161

जालंधर। महानगर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों लिए 16 अप्रैल को बड़ी खुशखबरी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार के मंत्रियों के लिए फार्च्यूनर या कोई भी लग्जरी गाड़ी नहीं खरीदने जा रहे हैं। सीएम मान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री परगट सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि लग्जरी गाड़ी खरीदने के बजाए जो गाड़ियां दी गई हैं, सरकार उन्हें भी वापस ले रही है। उन्होंने कथित स्कालरशिप घोटाला मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ भी जल्द ही करवाई करने की बात भी कही।

चुनिंदा अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा

मान ने कहा कि उन्हें पार्टी में बिल्कुल भी साइड लाइन नहीं किया जा रहा बल्कि वह सारे फैसले खुद ले रहे हैं। अधिकारियों के दिल्ली जाने और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि चुनिंदा अधिकारियों को दिल्ली ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। वह वहां जाकर देखें कि कैसे काम किया जा सकता है और सीखें मान ने कहा कि आज पंजाब में समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को जालंधर के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जालंधर आए हैं। सीएम मान इस मौके पर बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न बस्तियों में आयोजित समारोह में हिस्सा लेना है। वह आंबेडकर जयंती के मौके पर बूटा मंडी स्थित सरकारी कालेज में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

खेल नगरी में जल्द बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जालंधर में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया जाएगा इसकी तैयारियां भी शुरू की जा रही है उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर लंदन के एक्सपर्ट के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह उर्फ भज्जी को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी को लेकर ही उ्न्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया है। मान ने कहा कि इंसान का समय कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए इंसान को हमेशा धरती से जुड़कर रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.