सलमान खान को आया गुस्सा! अब नहीं करेंगे चिरंजीवी की फिल्म ‘Godfather’ में काम?

खबर थी कि फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) के सलमान खान (Salman Khan Chiranjeevi Film) ने कोई फीस नहीं ली. उन्होंने अपनी दोस्ती निभाने के लिए इस फिल्म को फ्री में करने का फैसला लिया था. यहां तक कि सलमान खान ने मेकर्स से साफतौर पर कह दिया था कि वह इस फिल्म को तभी करेंगे जब उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने इस फिल्म से दूरी बना ली है.

0 1,000,159

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) के बारे में कहा जाता है कि वह यारों के यार हैं. सलमान अपनी दोस्ती नहीं भूलते. हाल ही में एक खबर आई थी कि वह अपने दोस्त व साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में कैमियो करते नजर आएंगे, लेकिन इस खबर ने तब सुर्खियां बटोरी थी, जब मीडिया में ये रिपोर्ट आई कि सलमान इस फिल्म के लिए कुछ भी चार्ज नहीं कर रहे हैं.

आजतक में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, सलमान ने फिल्म से दूरी बनाने ली है और दूरी बनाने के पीछे की वजह है भाईजान का गुस्सा. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान से फिर से फिल्म ‘गॉडफादर’ ने उनसे संपर्क किया और उन्हें पैसों के लिए फिर से ऑफर किया. इस बात पर सलमान नाराज हो गए और अब उन्होंने इस फिल्म से दूरी बना ली है.
भाईजान के गुस्से की ये है वजह
आजतक में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, सलमान ने फिल्म से दूरी बनाने ली है और दूरी बनाने के पीछे की वजह है भाईजान का गुस्सा. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान से फिर से फिल्म ‘गॉडफादर’ ने उनसे संपर्क किया और उन्हें पैसों के लिए फिर से ऑफर किया. इस बात पर सलमान नाराज हो गए और अब उन्होंने इस फिल्म से दूरी बना ली है.

 

चिरंजीवी ने ट्वीट कर किया था सलमान का स्वागत
बता दें, चिरंजीवी ने 16 मार्च को एक ट्वीट सलमान खान का स्वागत किया था. चिरंजीवी ने अपने इस ट्वीट में सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘गॉडफादर में आपका स्वागत है भाई सलमान खान. आपकी प्रविष्टि ने सभी को उत्साहित कर दिया है और उत्साह अगले स्तर पर चला गया है. आपके साथ स्क्रीन साझा करना एक परम आनंद है. निस्संदेह आपकी उपस्थिति दर्शकों को वह जादुई #KICK देगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.