नवाब मलिक गिरफ्तार: ED की कार्रवाई, उद्धव के मंत्री पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन का आरोप; 8 घंटे पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर किया गया गिरफ्तार,दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने लिया था नाम, कांग्रेस ने कार्रवाई को लेकर खड़े किए सवाल

0 990,028

मुंबई। उत्तर प्रदेश में चल रहे चौथे चरण के चुनाव के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके से एक बड़ी खबर है। राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बुधवार सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची थी।

ED सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मलिक को अरेस्ट कर ED की टीम अस्पताल ले गई, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। अब उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे हैं।

शरद पवार ने फोन पर की उद्धव ठाकरे से बात, CM की गृहमंत्री के साथ बैठक शुरू
मुख्यमंत्री के ऑफिशियल आवास वर्षा पर CM उद्धव ठाकरे और राज्य के गृहमंत्री के बीच एक बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। इससे पहले NCP सुप्रीमो शरद पवार ने भी नवाब की गिरफ्तारी के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है।

गिरफ्तारी के बावजूद मलिक का अंदाज नवाबों वाला, बोले- डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे​​​​

नवाब मलिक ने ED दफ्तर के बाहर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ नारेबाजी वाले अंदाज में हाथ हिलाया।
नवाब मलिक ने ED दफ्तर के बाहर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ नारेबाजी वाले अंदाज में हाथ हिलाया।

नवाब मलिक को जब ED पूछताछ के लिए घर से दफ्तर ले जा रही थी, तब उनकी बॉडी लैंग्वेज अचीवर वाली थी। इसके बाद जब उन्हें गिरफ्तारी के बाद ED दफ्तर के बाहर लाया गया तो उन्होंने बाहर निकलते हुए हाथ उठाकर मुक्का बांधा और जोरदार पंच के साथ हवा में लहराया।

घर के गेट से गाड़ी तक मलिक ने चेहरे पर बड़ी मुस्कान बनाए रखी। इस दौरान वे मीडिया की तरफ हाथ उठाकर लहराते भी रहे। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जाने के दौरान मलिक ने मीडिया से कहा कि डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग के साथ यह ट्वीट किया गया है।
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ‘पुष्पा’ फिल्म के चर्चित डायलॉग के साथ यह ट्वीट किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारे में भी गर्मी
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में भी गहमागहमी शुरू हो गई है। इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि ये निचले स्तर की राजनीति है। केंद्रीय एजेंसी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है।

उधर, भाजपा ने उद्धव सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि मलिक महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दें। उन्होंने गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के लिए ED के असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार की तरफ से जारी किया गया अरेस्ट ऑर्डर।
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के लिए ED के असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार की तरफ से जारी किया गया अरेस्ट ऑर्डर।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद NCP कार्यकर्ता भड़के, लगाना पड़ा भारी पुलिस बल

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद ED ऑफिस पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद ED ऑफिस पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद ED ऑफिस के बाहर मौजूद NCP कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। हालात खराब होते देख वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

सुबह 5 बजे मलिक के घर पहुंची थी ED टीम
जानकारी के मुताबिक, ED की टीम बुधवार सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद टीम 7 बजे उनके घर से निकली और 7.45 बजे ED ऑफिस पहुंची। इस दौरान CRPF की एक बड़ी टीम उनके साथ थी। मलिक से पूछताछ के बाद NCP कार्यकर्ताओं के भड़कने की आशंका थी। इस कारण ED ने पूरी कार्रवाई को चुपके से अंजाम दिया। ED ऑफिस के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया।

सैकड़ों की संख्या में NCP कार्यकर्ता ED ऑफिस के बाहर पहुंचे गए और BJP के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
सैकड़ों की संख्या में NCP कार्यकर्ता ED ऑफिस के बाहर पहुंचे गए और BJP के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

मलिक पर अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदने का आरोप
9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। पूर्व CM ने आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। इन दोनों ने नवाब मलिक के रिश्तेदार की एक कंपनी (Solidus company) को मुंबई के LBS रोड पर मौजूद करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची।

फडणवीस के मुताबिक जमीन की बिक्री सरदार शाह वली खान और सलीम पटेल ने की थी। नवाब मलिक भी इस कंपनी से कुछ समय के लिए जुड़े हुए थे। कुर्ला के LBS रोड पर मौजूद 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका मार्केट प्राइस 3.50 करोड़ से ज्यादा था। पूर्व CM ने इसके सभी सबूत सेंट्रल एजेंसीज को देने की बात भी कही थी। माना जा रहा है कि इसी मामले में कार्रवाई करते हुए ED की टीम ने मलिक को पूछताछ के लिए उठाया है। हालांकि ED की ओर से इस पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

ED ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ED ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ संभव
मलिक को लेकर एक थ्योरी यह भी सामने आ रही है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने ED की पूछताछ में उनका नाम लिया है। कासकर शुक्रवार को जेल से गिरफ्तार होने के बाद ED की कस्टडी में है। दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है। कासकर को सात दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो कासकर और मलिक की कंपनी के बीच एक जमीन की लेनदेन के सबूत ED को मिले हैं। इस मामले में ED ने 2 बिल्डरों को समन भी जारी किया है।

ED की टीम सुबह 7.45 बजे से मंत्री मलिक से पूछताछ कर रही थी।
ED की टीम सुबह 7.45 बजे से मंत्री मलिक से पूछताछ कर रही थी।

आवाज उठाने वालों को डराया जा रहा है: राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ED की कार्रवाई पर कहा, ‘जो कोई भी BJP और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है उसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए डराने-धमकाने का काम काफी दिनों से शुरू है। आज भी ED ने वही किया है, लेकिन मेरा सवाल यह भी है कि आखिर सिर्फ महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ही ED के अधिकारियों की कार्रवाई क्यों हो रही है? क्या BJP के नेताओं पर कोई भी मामला नहीं है। या वह सब बिल्कुल दूध के धुले हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि शाम तक नवाब मलिक घर जरूर लौटेंगे। 2024 के बाद इन सब की भी जांच होगी। आने वाले दिनों में मैं कई BJP नेताओं और अधिकारियों के बारे में खुलासा करूंगा। इसके लिए भले ही मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।’

यह BJP की पोल खोलने का बदला है: पाटिल
कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, ‘किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना न देते हुए नवाब मलिक को पूछताछ के लिए ED कार्यालय ले जाया गया है। नवाब मलिक ने बीते दिनों जिस तरह से BJP के नेताओं की पोल खोल की थी, उसी का बदला अब लिया जा रहा है।’

मुझे भी बदनाम करने की हुई थी कोशिश: शरद पवार
NCP सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, ‘जिस तरह से एजेंसीज का गलत इस्तमाल लगातार हो रहा है, उसे देखते हुए हमें लग रहा था कि ये आज नहीं तो कल जरूर होगा। नवाब मलिक लगातार बोल रहे हैं, इसलिए कोई न कोई मामला निकालकर उन्हें परेशान किया जाएगा ये हमें पता था। अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है तो ये दाऊद का नाम लेने लगते हैं, बिना किसी सबूत के। जब मैं CM था तब मुझे भी इसी तरह बदनाम करने की कोशिश हुई थी। जो भी केंद्र या इन एजेंसीज के खिलाफ बोलता है, उसे परेशान करने की कोशिश की जाती है। वही बात यहां भी हुई है।”

हमें लगातार डराने की कोशिश हो रही है: सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मेरी मलिक के परिवार से बातचीत हुई। मलिक कैबिनेट मंत्री है, मेरी जानकारी के मुताबिक उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दी गई थी। जांच में सहयोग करने की बात मलिक ने की है। ट्वीटर के जरिए धमकी दे रहे थे कि इसको नोटिस आएगा उसको आएगा, ये कोई नई बात नहीं है। MVA सरकार के नेता हो या देश के अन्य नेता, पिछले कुछ समय से लगातार ED और अन्य एजंसीयों के नोटिस, धमकियां आ रही हैं। मैंने संसद में भी ये मुद्दा उठाया था। नवाब मलिक लगातार सच बोल रहे थे। इसलिए शायद उनकी आवाज दबाने के लिए ये किया गया हो सकता है।’

बीजेपी नेता आशीष शेलार का ट्वीट
बीजेपी नेता आशीष शेलार का ट्वीट

जिसने खीर नहीं खाई उसे नहीं डरना चाहिए: आशीष शेलार
नवाब मलिक मामले पर BJP नेता आशीष शेलार ने ट्वीट कर कहा, “जिसने खीर नहीं खाई है, उसे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपने खीर खाई है तो आप कितना भी मासूम चेहरा बना लें, दिखावा कर लें फिर भी आप डूबेंगे ही।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.