पंजाब में विकास पर भाजपा का दावा:केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- पंजाब में सड़कें और धार्मिक स्थलों पर केंद्र सरकार ने लगाया पैसा
लुधियाना। पंजाब में पिछले समय के दौरान हुए विकास पर भारतीय जनता पार्टी ने दावा जताया है। केंद्रीय मंत्री और लुधियाना में पार्टी प्रभारी मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं होने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए विकास पर लगाए हैं। मीनाक्षी लेखी ने दावा किया है कि 2014 से अब तक 1700 किमी के नेशनल हाईवे बने हैं। यही नहीं उनकी तरफ से 1 हजार 417 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि श्री वाल्मीकि धर्म स्थान, हुसैनीवाला और फतेहगढ़ साहिब जैसे एरिया पर उनकी पार्टी ने पैसा खर्च किया है। यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों रुपए गरीबों को दिए गए हैं। जब हमारी प्रदेश में सरकार नहीं थी तो भी करोड़ों रुपए खर्च किए हैं और जब सरकार आएगी तो विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। उनके पास सरकार चलाने का अनुभव है और हमने छोटे राज्यों को ऊंचा उठाया है।
हमारी पार्टी राष्ट्रीय, हम टीम का हिस्सा
कमल के चुनाव चिन्ह पर PLC उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की बात कहने पर मीनाक्षी लेखी का कहना है कि वह भी हमारे ही साथी हैं। हम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जाहिर सी बात है हमारी पुरानी और राष्ट्रीय पार्टी है तो हमारी प्रफुल्लता ज्यादा होगाी। हम टीम का हिस्सा हैं और मिलकर इसे भी सुलझा लेंगे।