पंजाब में कांग्रेस की फतेह रैली LIVE:राहुल गांधी का ऐलान- पंजाब में CM चेहरे के साथ लड़ेंगे चुनाव; सर्वे के बाद करेंगे घोषणा

0 1,000,135

जालंधर में कांग्रेस की पंजाब फतेह रैली शुरू हो गई है। जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि अगर पंजाब जानना चाहता है तो कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी। इस बारे में वह कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी ने मुझे कहा कि दोनों में से जो भी लीड करेगा, दूसरा उसकी पूरी मदद करेगा। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। रैली में पहले नवजोत सिद्धू ने सीएम चेहरा बताने की मांग की। इसके बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने भी लड़ाई खत्म करने के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करने की मांग कर डाली। जिसके बाद राहुल ने भरोसा दिया कि पंजाब में सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेंगे।

CM चन्नी ने मांगे 5 साल

CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि मुझे 111 दिन मिले। न मैं सोया और न किसी को सोने दिया। सीएम चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका काम पसंद आया तो मुझे पूरे 5 साल भी दो। नवजोत सिद्धू को कहा कि बाहर वालों को मौका न दो कि वह हम पर सवाल उठाएं कि कोई लड़ाई है। मैं किसी पद के लिए अपनी पार्टी और पंजाब का नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

सिद्धू बोले- दर्शनी घोड़ा न बना देना, फैसले लेने की ताकत देना

रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी को कहा पंजाब के लोगों के 3 सवाल हैं। वह पूछ रहे हैं कि इस कीचड़ से हमे कौन निकालेगा?। दूसरा सवाल कि वह कैसे निकालेगा?, उसके पास कौन सा एजेंडा या रोडमैप है?। सिद्धू ने तीसरा सबसे बड़ा सवाल सीएम चेहरे को लेकर पूछा। सिद्धू ने पूछा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। अगर इसका जवाब मिला तो पंजाब में 70 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। सिद्धू ने कहा कि उन्हें दर्शनी घोड़ा न बना देना। मुझे फैसले लेने की ताकत देना।

राहुल गांधी ने अमृतसर में धार्मिक जगहों पर माथा टेका

इससे पहले राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचकर श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में माथा टेका। अमृतसर में कांग्रेस नेताओं के साथ उन्होंने पंगत में बैठकर लंगर छका। इसके बाद वह जलियांवाला बाग में भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राहुल गांधी के साथ CM चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू भी हैं।

श्री दरबार साहिब में CM चरणजीत चन्नी के साथ लंगर छकते राहुल गांधी
श्री दरबार साहिब में CM चरणजीत चन्नी के साथ लंगर छकते राहुल गांधी

बहिष्कार की खबरों से सांसदों का इनकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के दौरान ऐसी खबरें आई कि कांग्रेस के 5 सांसदों ने उनके दौरे का बहिष्कार कर दिया है। जिनमें मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्‌टू, जसबीर सिंह डिंपा, परनीत कौर और मोहम्मद सदीक को शामिल बताया गया। जब दैनिक भास्कर ने सांसद रवनीत बिट्‌टू से बात की तो उन्होंने कहा कि वह जालंधर रैली में मौजूद हैं। वहीं सांसद जसबीर डिंपा ने कहा कि अमृतसर में सिर्फ कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, इसलिए वह वहां नहीं गए। सांसदों ने बहिष्कार की खबरों से इनकार कर दिया। उधर, राहुल गांधी थोड़ी देर में जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं।

भाजपा ने साधा राहुल पर निशाना

भाजपा ने राहुल गांधी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर तंज कसा है। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने राहुल के श्री दरबार साहिब दौरे को लेकर कहा कि अगर राहुल गांधी ने दरबार साहिब में गोलियों के निशान देखे होते। वहां की चीखों और खूनी मंजर को महसूस किया होता तो जरूर परिवार की करतूतों के लिए शर्मिंदा होकर माफी मांगते।

जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर लौटते राहुल गांधी।
जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर लौटते राहुल गांधी।

कोरोना की वजह से रैलियों पर रोक के चलते राहुल गांधी वर्चुअल रैली से पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं। जालंधर में रैली खत्म करने के बाद वह आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी को पहले साढ़े नौ बजे अमृतसर पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से रवानगी में देरी हो गई।

श्री दरबार साहिब में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी।
श्री दरबार साहिब में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी।

क्या सीएम फेस अनाउंस करेंगे राहुल?
राहुल गांधी के दौरे को लेकर सबकी नजर पंजाब में कांग्रेस के CM उम्मीदवार कौन होगा, इस पर टिकी है। कांग्रेसियों के अलावा विपक्षी दलों का भी इस पर ध्यान रहेगा। पंजाब में सीएम चेहरे को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और मौजूदा CM चरणजीत चन्नी के बीच जंग चल रही है। जिस वजह से कांग्रेस गुटबाजी में फंस चुकी है। ऐसे में कांग्रेसी भी चाहते हैं कि सीएम चेहरे पर स्थिति स्पष्ट हो ताकि किसी एक की अगुवाई में चुनाव लड़ा जा सके। हालांकि कांग्रेस हाईकमान इससे पहले चन्नी, सिद्धू और कैंपेन कमेटी चेयरमैन सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में चुनाव लड़ने की बात कह चुका है।

श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जाते राहुल गांधी।
श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जाते राहुल गांधी।

अभी 8 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी
राहुल गांधी के शेड्यूल में सभी 117 उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के धार्मिक स्थानों पर माथा टेकना शामिल है। पंजाब में कांग्रेस ने अभी तक 177 में से 109 उम्मीदवारों की ही घोषणा की है। 8 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। ऐसे में सबकी नजर है कि राहुल गांधी के पंजाब पहुंचने से पहले यह लिस्ट जारी की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.