Bathinda-शिरोमणी अकाली दल को झटका-पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ और अकाली एमसी सुरेश चौहान कांग्रेस में हुए शामिल, वित्त मंत्री ने किया स्वागत
-पूर्व मेयर वाल्मीकि भाईचारे और जरूरतमंद लोगों की आवाज़, कांग्रेस को मिलेगी ताकत: मनप्रीत बादल -वित्त मंत्री की सोच हर वर्ग की ख़ुशहाली, इसलिए की घर वापसी: बलवंत राय नाथ वाल्मीकि भाईचारा के लिए कांग्रेस ने किये बड़े काम, महाॠषि वाल्मीक डिजिटल पुस्तकालय, वाल्मीक भवन समेत संजय नगर स्कूल की बदली नुहार
बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल को बठिंडा शहर में उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ और एमसी सुरेश चौहान कांग्रेस में शामिल हो गए। आज वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बलवंत राय नाथ के घर में पहुंचकर दोनों सीनियर नेताओं का स्वागत किया और कहा कि बलवंत राय नाथ वाल्मीकि भाईचारे समेत जरूरतमंद लोगों की आवाज़ बन कर काम करते रहे हैं। इनके कांग्रेस में घर वापसी करने के साथ बड़ी ताकत मिलेगी। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस की सोच हर वर्ग की ख़ुशहाली और तरक्की है जिस करके लीडरशिप कांग्रेस के साथ जुड़ रही है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से शहर बठिंडा में महाॠषि बाल्मीकि डिजिटल पुस्तकालय का करीब 7.50 करोड़ के साथ निर्माण किया, करीब 4.50 करोड़ रुपए लगाकर वाल्मीकि भवन बनाया गया, संजय नगर स्थित सरकारी स्कूल की नुहार बदली गई, करीब 95 करोड़ की लागत के साथ इन इलाकों में पाँच रेलवे फाटकों पर पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके साथ अमरपुरा, लाल सिंह नगर के इन इलाकों को बड़ी राहत मिली है। मनप्रीत सिंह बादल ने दूसरी बार कांग्रेस सरकार बनाने के लिए वोट की माँग करते विश्वास दिलाया कि हर वायदे को पूरा किया जाएगा और शहर को दुनिया के नक्शे पर लाया जायेगा। इस मौके पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ख़ास कर वित्त मंत्री की सोच हर वर्ग की ख़ुशहाली और तरक्की रही है, जिस करके उन्होंने घर वापसी की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बठिंडा शहर को नई दिशा देने के लिए बड़े यत्न किये जिससे प्रभावित हो कर यह फ़ैसला लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की जोडी ने ग़रीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी स्कीमों दे कर लाभ पहुँचाया। उन्होंने कहा कि वह वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की जीत के लिए दिन रात काम करने के लिए वचनबद्ध रहेंगे। इस मौके उनके साथ अरुण वधावन, नवीन वाल्मीक और इलाका निवासी उपस्थित थे।