वनडे में भारत के बेस्ट कैप्टन कोहली की ऐसी विदाई:19 में से 15 सीरीज जीतीं, 21 शतक जड़े, 95 मैचों में 65 में मिली जीत; फिर भी गई कप्तानी

0 999,180

विराट कोहली अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है। रोहित टेस्ट के भी नए उपकप्तान चुने गए हैं। वो अजिंक्य रहाणे की जगह लेंगे। क्या कोहली की कप्तानी वनडे में इतनी खराब थी कि उनसे यह पद छीन लिया गया। एक वनडे कप्तान के रूप में कोहली का कार्यकाल कैसा रहा आइए आपको बताते हैं।

भारत में कोहली जैसा जीत प्रतिशत किसी का नहीं
कोहली का जीत प्रतिशत वनडे में 70.43 का रहा है। ये 10 मैच से ज्यादा भारत के लिए कप्तानी करने वाले किसी भी कप्तान का सबसे शानदार जीत प्रतिशत है। टीम इंडिया के लिए कोहली ने 95 मैच में कप्तानी की है और 65 मैचों में भारत को जीत मिली है।

विराट कोहली 0 पर हुए आउट, उत्तराखंड पुलिस बोली- हेलमेट लगाना ही काफी नहीं!  - india vs england virat kohli out on zero uttrakhand police tweets photo  tspo - AajTak

हालांकि, भारत के लिए कोहली से ज्यादा मैच महेंद्र सिंह धोनी (110), मोहम्मद अजहरुद्दीन (90) और सौरव गांगुली (76) ने जीते हैं।

19 में से 15 द्विपक्षीय सीरीज जीती
ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो कम से कम 90 मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों के मामले में कोहली का रिकॉर्ड कमाल का है। विराट से ज्यादा जीत प्रतिशत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (76.14 प्रतिशत) और साउथ अफ्रीका के हैन्सी क्रोन्ये (73.70 प्रतिशत) का है।

कोहली की कप्तानी में भारत ने 19 में से 15 वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में जीत भी शामिल है।

95 मैच में जड़े 21 शतक
कोहली ने अपनी कप्तानी में खेले 95 मैचों में 21 शतक जड़े हैं और उनके बल्ले से 5449 रन निकले हैं। एक कप्तान के रूप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में इतने शतक नहीं लगाए हैं।

अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वनडे में एक कप्तान के रूप में कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग (22) ने लगाए हैं।

नहीं बना पाए टीम को ICC टूर्नामेंट में विजेता
कोहली की कप्तानी में भारत को 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। वहीं, साल 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई।

कोहली को वनडे में कप्तानी से हटाए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। 2023 में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.