2 दिन में खत्म हो सकता है किसान आंदोलन:पंजाब के 32 संगठन वापसी को तैयार, कहा- अब कोई बहाना नहीं बचा; बुधवार को अहम मीटिंग

0 1,000,140

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 3 कृषि सुधार कानूनों के विरोध में एक साल से चल रहा किसान आंदोलन 2 दिन में खत्म हो सकता है। सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठनों की मीटिंग हुई। इसमें घर वापसी के लिए सहमति बन गई है। हालांकि, अंतिम फैसला 1 दिसंबर को होगा।

फैसला लेने के लिए बनाई गई संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की 42 लोगों की कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग भी अब 1 दिसंबर को ही होगी। पहले यह 4 दिसंबर को होने वाली थी। पंजाब के किसान नेता हरमीत कादियां ने कहा- हम जीत हासिल कर चुके हैं। अब हमारे पास कोई बहाना नहीं है। घर वापसी पर संयुक्त किसान मोर्चा की मुहर लगनी बाकी है।

किसान नेता हरमीत कादियां के मुताबिक, किसान अब घर वापसी को तैयार हैं।
किसान नेता हरमीत कादियां के मुताबिक, किसान अब घर वापसी को तैयार हैं।

कादियां ने कहा-किसानों की पूरी जीत हुई
कादियां ने कहा- लोकसभा और राज्यसभा में कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं। पराली और बिजली एक्ट से किसानों को निकाल दिया गया है। हमारी जीत पूरी हो गई है। जिन मांगों को लेकर हम आए थे, उन पर फैसला हो चुका है। MSP पर सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही है। उसके लिए केंद्र सरकार को एक दिन का वक्त दिया है। इसमें किसानों के प्रतिनिधि लिए जाएंगे या नहीं और वो कितने वक्त में फैसला लेगी? इन बातों पर सब कुछ साफ होना चाहिए।

केंद्र केस वापस करवाए, शहीद किसानों को मुआवजा दे
कादियां ने आगे कहा- पहले हमारी मांगों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और पीयूष गोयल ने ऐलान किए थे। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में उसका ऐलान कर दें। हम शहीद किसानों को मुआवजा देने की मांग भी कर रहे हैं। चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और दूसरी जगहों पर किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाने चाहिए। सरकार पूरी तरह से झुकी है और हमारी मांगों पर आगे बढ़ रही है।

पंजाब के 32 किसान संगठनों की मीटिंग।
पंजाब के 32 किसान संगठनों की मीटिंग।
आंदोलन एक साल से चल रहा है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने कानून वापस ले लिए।
आंदोलन एक साल से चल रहा है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने कानून वापस ले लिए।

सरकार का रवैया अच्छा देख मीटिंग पहले बुलाई
दोआबा के किसान नेता मुकेश ने कहा- हम जंग जीत चुके हैं। पहले सरकार संसद को श्रद्धांजलि देकर खत्म कर देती थी। इस बार सरकार ने तेजी से बिल रद्द कर दिए। सरकार का रवैया देखते हुए हमने एक दिसंबर को ही मीटिंग बुला ली है। पहले भी हम 32 संगठन प्रपोजल बनाते थे और SKM में पास करवाते थे। सरकार का रवैया देख हमें उम्मीद है कि मंगलवार को बाकी मांगों पर भी ऐलान हो जाएगा।

किसान नेता जंगवीर सिंह ने कहा- हम जीत को जीत ही कहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों का स्वागत करते हैं।

पंजाब के संगठन टोल प्लाजा से भी धरना खत्म करने को राजी हैं
पंजाब के संगठन टोल प्लाजा से भी धरना खत्म करने को राजी हैं

टोल खाली करने, नेताओं का विरोध भी बंद हो सकता है
पंजाब में किसान संगठन टोल प्लाजा पर लगे धरने हटाने के लिए भी तैयार हो गए हैं। इसके अलावा यहां रैलियां कर रहे नेताओं का विरोध भी बंद हो सकता है। पंजाब में कार्पोरेट ग्रुपों के संस्थानों के बाहर लगे धरने या उन्हें खोलने का विरोध भी छोड़ने की तैयारी है। इसको लेकर भी प्रपोजल तैयार हो चुका है। हालांकि SKM की मुहर से पहले नेता इसके बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। पंजाब के संगठनों का फैसला इसलिए अहम है क्योंकि आंदोलन की शुरुआत उन्होंने ही पंजाब से की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.