बठिंडा में जलेगा 55 फुट ऊंचा रावण, धूम धाम से मनाया जाएगा दशहरा उत्सव, सीएम चन्नी के शामिल होने से बढ़ेगी दशहरे की रौनक

हज़ारों की संख्या में पहुंचेगे लोग - सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार

0 990,512

बठिंडा: बठिंडा में दशहरे के त्यौहार को लेकर तैयारियां पूरे ज़ोरों पर है। इस बार दशहरे मौके बठिंडावासियों के साथ मिल कर यह पर्व मनाने पंजाब के मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद शामिल होने आ रहे है, जिस कारण शहर में दशहरे को लेकर तैयारियों ने और भी ज़ोर पकड़ा हुआ है।

इसी के चलते पूरे शहर को बहुत ही अच्छे से सजाया जा रहा है साफ़ सफाई से लेकर बाकी इंतज़ाम भी पूरे ज़ोरों पर है। बठिंडा के रेलवे ग्राउंड में शहर का दशहरा मनाया जा रहा है जैसी के चलते रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के सुंदर और आकर्षक पुतले तैयार किए जा रहे है। इस दौरान रावण के पुतले का आकार 55 फुट लम्बा जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले 50 व 45 फुट के होंगे। इस दौरान यहाँ दशहरा समागम में शामिल होने के लिए बठिंडा में मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुँच रहे है उसी दौरान उनकी तरफ से कुछ अन्य उद्धघाटन भी अपने हाथों से किए जा रहे है। इस बारे बात करते बठिंडा नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार ने बात चीत करते हुए बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी के द्वारा स्थानीय परसराम नगर में स्थित शहीद संदीप सिंह के नए तैयार किए बुत को भी लोक- अर्पित किया जाएगा। इसके इलावा बठिंडा में नहर की मुरम्मत का काम भी उनके द्वारा शुरू करवाया जा रहा है। डिप्टी मेयर अशोक कुमार ने बताया कि इस आयोजन दौरान लोगों की सुरक्षा व सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, जिसमें आयोजन वाले स्थल पर मास्क वितरण, पीने की पानी की व्यवस्था भी जा रही है। लोगों को खड़ा न होना पड़े इस लिए 5000 कर्सियाँ भी लगाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.